भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय स्पिनर्स को सावधान रहने की बात कही है। दरअसल, सुनील गावस्कर ने बताया है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अगर हमारे स्पिनर्स को टारगेट किया तो उनकी बैजबॉल शैली भारत में काम कर सकती है। बता दें कि इंग्लैंड रेड बॉल क्रिकेट में जिस अटैकिंग अंदाज में खेलती है उसे बैजबॉल का नाम दिया गया है।

क्या कहा सुनील गावस्कर ने?

सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा है, “भारत में बैजबॉल काम कर सकता है। अगर पिछले कुछ साल देखें तो इंग्लैंड ने स्पिनर्स को टारगेट कर ऐसा किया है। भारत में भी वह ऐसा कर सकते हैं क्योंकि यहां बाउंड्री छोटी हुई हैं। बाउंड्री छोटी और बल्ले बड़े होने से गेंद का बैट से संपर्क बहुत अच्छा होता है और गेंद बाउंड्री पार जाती है। इसलिए मुझे लगता है कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों को भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ अटैकिंग बल्लेबाजी करनी चाहिए।”

IND vs ENG: कोहली के बाहर होने के बाद पहले टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है भारतीय प्लेइंग XI, इनको मिल सकता है चौथे नंबर पर मौका

आपको अटैकिंग स्ट्रैटजी ही अपनानी होगी- गावस्कर

सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जब भारतीय स्पिनर्स के आगे आक्रमण शैली अपनाएंगे तो आउट होने का भी चांस उतना ही बढ़ेगा, लेकिन आपको अपनी मानसिकता वही रखनी होगी। गावस्कर ने कहा, “हमारे स्पिनर्स काफी टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं। आपकी टी20 क्रिकेट में क्‍या मानसिकता है। वहां आपका विकेट नहीं लेना ठीक है, लेकिन आप चौकन्ने रहते हैं कि बाउंड्री न पड़ जाए। तब आप अपनी गेंदबाजी की लाइन और लेंथ को बदलते हैं। टेस्‍ट में अगर आप उनके शुरुआती स्‍पेल से आक्रमण करेंगे तो वो अपनी लाइन और लेंथ को बदलने के लिए मजबूर हो जाएंगे।’

IND vs ENG: भारत में आखिरी बार टेस्ट सीरीज जीतने वाले विदेशी कप्तान को सता रहा यह डर, बताया क्या है इंग्लैंड के लिए चुनौती

पहले टेस्ट का है बेसब्री से इंतजार- गावस्कर

सुनील गावस्कर ने इस बातचीत में कहा कि मुझे 25 फरवरी को हैदराबाद में होने वाले मैच का बेसब्री से इंतजार है। उन्होंने कहा कि यह टेस्ट मैच काफी अहम होगा। हमें देखना होगा कि हैदराबाद में पिच कैसा खेलती है। हैदराबाद में पिच अक्सर बल्लेबाजों के लिए अच्छी होती है। वहां थोड़ा उछाल होता है और पिच थोड़ी तेज होती है इसलिए बैट और बॉल का कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। जाहिर तौर पर हमारे स्पिनर्स के लिए भी यह कड़ी परीक्षा होगी।