राजकोट टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया और भारत को इस मैच में टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी 484 रन से जीत मिली। जडेजा को उनके इस दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। टेस्ट क्रिकेट में यह 10वां मौका था जब जडेजा ने यह खिताब अपने नाम किया और उन्होंने विराट कोहली के खास रिकॉर्ड को भी तोड़ा। इसके अलावा रवींद्र जडेजा भारत की तरफ से टेस्ट प्रारूप में अपने पहले 100 टेस्ट मैचों के अंदर 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने।

रवींद्र जडेजा ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा

रवींद्र जडेजा ने भारत के लिए अब तक 70 टेस्ट मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। टेस्ट में अब जडेजा भारत की तरफ से सबसे कम मैचों में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का टाइटल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले टेस्ट प्रारूप में विराट कोहली ने 108 मैचों में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता था। जडेजा ने कोहली से 38 कम मैचों में यह कमाल कर दिया।

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज 10 POTM पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी

70 मैच – रविन्द्र जडेजा<br>108 मैच – विराट कोहली
111 मैच – सचिन तेंदुलकर
119 मैच – अनिल कुंबले
146 मैच – राहुल द्रविड़

जडेजा ने की विराट और कुंबले की बराबरी

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट में 10वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता और उन्होंने विराट कोहली और अनिल कुंबले की बराबरी कर ली। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली और अनिल कुंबले ने भी 10-10 बार यह खिताब जीते हैं और अब जडेजा संयुक्त रूप से इन दोनों खिलाड़ियों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए। भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सचिन तेंदुलकर ने 14 बार जीता था जबकि राहुल द्रविड़ ने IND vs ENG: तीसरे टेस्ट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट क्या था, भारतीय बैटिंग कोच विक्राम राठौड़ ने बताया11 बार यह कमाल किया था।

टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ी

14 – सचिन तेंदुलकर (200 मैच)
11 – राहुल द्रविड़ (163 मैच)
10 – रवींद्र जडेजा (70 मैच)
10 – विराट कोहली (113 मैच)
10 – अनिल कुंबले (132 मैच)