India vs England test series: भारत की मौजूदा टेस्ट टीम में विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली जिस तरह की फॉर्म में हैं उससे इंग्लिश टीम वाकिफ है और अगर वह क्रीज पर टिक जाएं तो क्या कुछ कर सकते हैं यह बात भी उन्हें अच्छे से पता है।
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कोहली भारत के की प्लेयर हैं और इंग्लिश टीम उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहेगी, लेकिन क्या यह इसका आसान होगा। वैसे इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड की टीम को विराट कोहली को आउट करने का अनोखा तरीका बताया है, लेकिन क्या उनका यह तरीका इस टीम के काम आएगा।
कोहली से कहो तुम लोग हो चोकर्स
मोंटी पनेसर ने इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में विराट कोहली पर काबू करने के लिए स्लेजिंग का रास्ता अपनाने की सलाह दी। एक तरफ जहां पूर्व क्रिकेटरों ने कोहली को ना छेड़ने की सलाह दी तो वहीं दूसरी तरफ पनेसर चाहते हैं कि इंग्लिश टीम 35 साल के इस बल्लेबाज के साथ माइंड गेम खेले। पनेसर ने कहा कि विराट कोहली के ईगो के साथ खेलें ताकि वह मनोवैज्ञानिक रूप से उसमें फंस जाएं। पनेसर ने कहा कि कोहली को ऐसी बातें भी कहनी चाहिए जैसे कि जब फाइनल की बात आती है तो तुम लोग चोकर्स हो। उन्हें उसी तर्ज पर स्लेज किया करना चाहिए क्योंकि बेन स्टोक्स ने वनडे और टी20 वर्ल्ड कप जीता है और कोहली ने ऐसा नहीं किया है जो उन्हें मानसिक रूप से परेशान करने वाला है। पनेसर ने यह बातें इंडिया डॉट कॉम पर कही।
एंडरसन करेंगे कोहली से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन
पनेसर ने यह भी भविष्यवाणी की कि इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि जेम्स एंडरसन इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को खूब परेशान कर सकते हैं और उन्हें रिवर्स-स्विंग मिलने वाली है। हालांकि एंडरसन भारत में खेले 10 टेस्ट मैचों में सिर्फ एक बार ही कोहली को आउट करने में सफल रहे हैं। कोहली ने 41 साल के एंडरसन के खिलाफ टेस्ट में 305 रन भी बनाए हैं जो किसी भी तेज गेंदबाज के खिलाफ सबसे ज्यादा है। दोनों देशों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुात 25 जनवरी से होगी।