IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहा 5 मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल एक-एक की बराबरी पर है। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज की और इंग्लैंड की बराबरी करने में सफल रही। अब दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट मैच और खेले जाने है और इसके लिए क्रिकबज के मुताबिक भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान मंगलवार को किया जा सकता है। वहीं जसप्रीत बुमराह को तीसरे टेस्ट मैच यानी 15 फरवरी से राजकोट में खेले जाने वाले मैच में आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा विराट कोहली अगले तीन टेस्ट में खेलेंगे या नहीं इसका पता भी टीम इंडिया की ऐलान के साथ ही पता लगेगा।
दूसरे टेस्ट में बुमराह ने किया जोरदार प्रदर्शन
बुमराह ने दूसरे टेस्ट मैच में विजाग में जोरदार प्रदर्शन किया था और टीम इंडिया की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में कुल 9 विकेट लिए थे जिसमें पहली पारी में उन्होंने 6 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे और इस टेस्ट में कुल 91 रन दिए थे। बुमराह ने इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 15.5 ओवर में 45 रन देकर 6 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 17.2 ओवर में 46 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। टेस्ट क्रिकेट में यह बुमराह का दूसरा बेस्ट प्रदर्शन रहा साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट मैच में उनकी सबसे बेस्ट गेंदबाजी भी साबित हुई।
बुमराह को आराम देना नहीं होगा सही फैसला
बुमराह को वर्कलोड की वजह से तीसरे टेस्ट के लिए शायद आराम दिया जा सकता है, लेकिन टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस स्थिति में वहां पर ऐसा फैसला शायद ही टीम के हित में होगा। भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी है और इसमें बुमराह बड़ी भूमिका निभा सकते हैं क्योंकि सभी को पता है कि वह टीम के लिए विकेट निकालने वाले गेंदबाज हैं। वैसे भी अब तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से शुरू होगा और इस बीच उन्हें आराम का पूरा मौका मिलेगा। वैसे भी आप मुकेश और सिराज के दम पर टेस्ट मैच निकालने की कल्पना नहीं कर सकते।