राजकोट में 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच भारत के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हैदराबाद में चोटिल होने के बाद जैक लीच चोट से रिकवर नहीं हो पाए जिस कारण उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया।
हैदराबाद टेस्ट में लगी थी चोट
बता दें कि इंग्लैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच हैदराबाद में पहले टेस्ट में अपने बाएं घुटने में फील्डिंग के दौरान चोट लगा बैठे थे। उन्होंने बाउंड्री लाइन पर चौका रोकने के प्रयास में डाइव लगाई थी और इसी प्रयास के दौरान वह चोटिल हो गए थे। 32 साल के जैक लीच के घुटने में सूजन बढ़ती चली गई जिस कारण उनसे बाद में गेंदबाजी भी नहीं कराई गई। लीच ने पहली पारी में 26 ओवर डाले थे, लेकिन दूसरी पारी में वह सिर्फ 10 ओवर फेंक पाए थे।
10 दिन से अधिक लग सकते हैं रिकवरी में
पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद लीच दूसरे टेस्ट में बाहर हो गए थे। टीम मैनेजमेंट उनकी चोट पर पूरी नजर रखे हुए था, लेकिन राजकोट टेस्ट से पहले मैनेजटमेंट ने बताया कि उन्हें रिकवर होने में अभी 10 दिन से भी अधिक का समय लगेगा और इसीलिए वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ईसीबी ने एक बयान जारी कर कहा है कि जैक लीच अगले 24 घंटे में स्वदेश रवाना हो जाएंगे।
इंग्लैंड नहीं करेगा रिप्लेसमेंट का ऐलान
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि जैक लीच के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की जाएगी। लीच के बाहर होने के बाद अब इंग्लैंड की टीम में स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर के कंधों पर रहेगी। बशीर ने विशाखापत्तनम टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके अलावा जो रूट भी स्पिन के विकल्प हैं।