इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रन से हरा दिया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 420 रन बनाकर भारत को 231 का लक्ष्य दिया था, लेकिन भारतीय टीम 69.2 ओवर में महज 202 रन सिमट गई। इस हार के साथ ही भारत पांच मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है।

10 साल में भारत नहीं जीता सीरीज का पहला मैच

2014 के बाद से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ जब भी टेस्ट सीरीज खेलने उतरी है तो सीरीज का पहला मैच कभी नहीं जीती। भले ही भारत ने वह सीरीज जीत ली हो, लेकिन श्रृंखला का पहला मैच कभी नहीं जीत पाया। 2014 से अब तक भारत ने 6 टेस्ट सीरीज खेली है जिसमें तीन सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा है और बाकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

IND vs ENG: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं मिला था 1 भी विकेट, टॉम हार्टले ने अब टेस्ट डेब्यू में मचाया गदर; इंग्लैंड की जीत के बने हीरो

पिछली 6 सीरीज का यह है रिकॉर्ड

  • – 2014 में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी। सीरीज का पहला टेस्ट नॉटिंघम में खेला गया था जो कि ड्रॉ रहा था। इंग्लैंड ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।
  • – 2016-17 में इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था। पांच टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला राजकोट में खेला गया था जो कि ड्रॉ रहा था। भारत ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।
  • – 2018 में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था। टीम इंडिया यहां पांच मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में 31 रन से हार गई थी। इंग्लैंड ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।
  • – 2021 फरवरी में पहले इंग्लैंड ने भारत का दौरा किया था जहां 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रन से जीता था। भारत ने यह सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।

2021 जुलाई में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी जहां पांच मैचों की सीरीज में पहला मैच ड्रॉ रहा था।