भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले इंग्लैंड के मध्य क्रम के बल्लेबाज डैन लॉरेंस दुबई में चल रही ILT20 लीग में डेजर्ट वाइपर्स फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ गए हैं। बता दें कि इंग्लैंड की टीम तीसरे टेस्ट से पहले दुबई में ब्रेक पर है। भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। उससे पहले टीम के पास लंबा ब्रेक था तो खिलाड़ी दुबई में आयोजित कैंप का हिस्सा हैं। दुबई में रहते हुए ही ECB ने लॉरेंस को डेजर्ट वाइपर्स के लिए दो मैच खेलने की परमिशन दे दी है।
दो मैच खेलेंगे लॉरेंस
ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने इस ब्रेक के दौरान लॉरेंस को ILT20 लीग खेलने की इजाजत दी है। इस परमिशन के बाद लॉरेंस डेजर्ट वाइपर्स के लिए 9 फरवरी और 11 फरवरी को होने वाले दोनों मैच खेलेंगे। इसके बाद 15 फरवरी से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के लिए वह इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने क्लासेन को बताया टी20 का बॉस, भारतीय फैंस ने सूर्या की दिलाई याद
हैरी ब्रुक का रिप्लेसमेंट बने थे लॉरेंस
बता दें कि डैन लॉरेंस भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए शुरुआती टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन हैरी ब्रूक के बाहर होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था। इंग्लैंड टीम में आने से पहले लॉरेंस ILT20 में एक ही मैच खेल पाए थे तभी इंग्लैंड बोर्ड ने उन्हें वापस बुला लिया था। फिर से डेजर्ट वाइपर्स में लॉरेंस के आने पर फ्रेंचाइजी के हेड कोच टॉम मूडी ने खुशी जाहिर की है।
इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट खेल चुके हैं लॉरेंस
बता दें कि इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैच खेल चुके डैन लॉरेंस करीब 2 साल के बाद टेस्ट टीम में लौटे थे। दाएं हाथ के लॉरेंस ने 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। लॉरेंस हैरी ब्रूक की तरह ही विस्फोटक बल्लेबाजी करते हैं। 2021 के अहमदाबाद टेस्ट में जब इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज फेल रहे थे तो लॉरेंस ने 46 और 50 रनों की पारी खेली थी। लॉरेंस ने मार्च 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेला था।