भारत-इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल और जेम्स एंडरसन के बीच मैदान पर तू-तू मैं-मैं हुई थी। भारतीय बल्लेबाज ने दिन के अंत में ब्रॉडकास्टर्स से इंटरव्यू के दौरान शेयर करने से इन्कार कर दिया था। हालांकि, मंगलवार, 12 मार्च को एंडरसन ने बीबीसी के टेलेंडर्स पॉडकास्ट पर स्लेजिंग के बारे में खुलकर बात की।

मैच में अपना 700वां टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन ने गिल को अपना 699वां शिकार बनाया जब उन्होंने बल्लेबाज को 110 रन पर आउट किया। एंडरसन ने कुलदीप यादव को आउट करके 7वां विकेट पूरा किया। इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने 187वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की और इस मुकाम तक पहुंचने वाले वह पहले तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने बताया कि कुलदीप ने भविष्यवाणी की थी कि वह उनके 700वें विकेट होंगे।

क्या आप भारत के बाहर भी रन बनाते हैं?

एंडरसन ने शुभमन गिल के साथ स्लेजिंग को लेकर बताया, ” मैंने उनसे कहा क्या आप भारत के बाहर भी रन बनाते हैं? और उन्होंने कहा कि यह संन्यास लेने का समय है। फिर दो गेंद बाद मैंने उन्हें आउट कर दिया।” शुभमन गिल की इसे लेकर जॉनी बेयरस्टो से भी तू-तू-मैं-मैं हुई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। यह वाकया इंग्लैंड की दूसरी पारी का है।

कुलदीप यादव ने एंडरसन के 700वें विकेट को लेकर की थी भविष्यवाणी

एंडरसन ने कुलदीप यादव को लेकर कहा, ” कुलदीप के बल्ले का किनारा लेकर गेंद थर्ड मैन पर गई और जैसे ही वह सिंगल लेकर नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंचे और जब मैं अपने बॉलिंग मार्क पर वापस जा रहा था तो उन्होंने कहा, मैं आपका 700वां विकेट बनने वाला गूं। वह यह नहीं कह रहे था कि वह आउट होने की कोशिश कर रहे थे, वह सिर्फ यह कह रहे थे कि उन्हें ऐसा महसूस हो रहा था। हम दोनों इस पर हंसे। “