दिग्गज क्रिकेटर ज्योफ्री बॉयकॉट ने इंग्लैंड को 41 साल के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का विकल्प तलाशने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि चयनकर्ता उन्हें भावनाओं में बहकर चुनते नहीं रह सकते। जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 700 टेस्ट विकेट पूरे किए। चार मचों में उन्होंने 10 विकेट लिए। द टेलीग्राफ के लिए अपने कॉलम में बॉयकॉट ने कहा कि एंडरसन उस प्रशंसा के हकदार हैं जो उन्हें मिलती है। उन्होंने 187 टेस्ट खेले हैं, लेकिन उनकी उम्र के कारण, उनका उपयोग बहुत कम किया जा रहा है।
बॉयकॉट ने इंग्लैंड को सलाह दी कि वह एंडरसन के विकल्प के तौर पर युवा सीमर्स को तलाशे क्योंकि इंग्लैंड की अगली बड़ी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में होगी। तब एशेज के दौरान एंडरसन 43 वर्ष के हो जाएंगे। उन्होंने इंग्लैंड से जोश टंग और मैथ्यू पॉट्स जैसे युवा तेज गेंदबाजों को अधिक मौके देने का आग्रह किया। उन्होंने हाल ही में पिछले एक या दो साल के भीतर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है।
जिमी एंडरसन प्रशंसा के पात्र
बॉयकॉट ने कहा, ” जिमी एंडरसन 187 टेस्ट मैच खेलने और 700 विकेट तक पहुंचने के लिए फिट रहने के लिए प्रशंसा के पात्र हैं, लेकिन उनकी उम्र के कारण उनका बहुत कम उपयोग किया जाता है। इंग्लैंड उन्हें भावनाओं के आधार पर चुनकर नहीं रख सकता। डेढ़ साल में इंग्लैंड की अगली बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलिया जाकर एशेज वापस जीतने की कोशिश करना होगी। तेज गेंदबाजी शारीरिक तौर पर बहुत कठिन है। इसका असर हर गेंदबाज के शरीर पर पड़ता है। जिमी अगली एशेज तक 43 वर्ष के हो जाएंगे। मुझे नहीं लगता कि वह गर्म मौसम में कड़ी मेहनत कर पाएंगे।”
इंग्लैंड को कुछ ऐसे युवा तेज गेंदबाज ढूंढने होंगे जो 20 ओवर गेंदबाजी कर सकें
बॉयकॉट ने कहा, “इंग्लैंड को कुछ ऐसे युवा तेज गेंदबाज ढूंढने होंगे जो 20 ओवर गेंदबाजी कर सकें और अगले दिन और अधिक के लिए तैयार होकर वापस आ सकें। ऑस्ट्रेलिया के लिए टीम चुने जाने से पहले उन्हें मैच दिए जाने की जरूरत है। उदाहरण के तौर पर जोश टंग ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में खेला और पांच विकेट लिए। वह फिर कभी नहीं दिखे। मैट पॉट्स ने छह टेस्ट मैचों में 23 विकेट लिए हैं, लेकिन पिछली गर्मियों में आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है।”