इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। नॉटिंघमशायर काउंटी के अबूधाबी के प्री-सीजन दौरे के दौरान दाएं घुटने में चोट लगने के कारण तेज गेंदबाज ओली स्टोन बाहर हो गए हैं। पिछले साल 2 मैच में 7 विकेट लेने वाले 31 वर्षीय स्टोन का 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाली सीरीज से बाहर होना तय है। यह दौरा 4 अगस्त को समाप्त होगा।

इंग्लैंड टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज स्टोन ने पांच टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने पांचवां टेस्ट पिछले साल अगस्त-सितंबर में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। आईसीसी ने शुक्रवार (4 जून) को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के हवाले से कहा, “मार्च में नॉटिंघमशायर के प्री-सीजन अबू धाबी दौरे के दौरान उनके दाहिने घुटने में काफी तकलीफ हुई थी।”

सर्जरी की जरूरत पड़ेगी

रिपोर्ट में कहा गया है कि अब तक 17 टेस्ट विकेट लेने वाले स्टोन अगस्त में इंग्लैंड टीम में वापसी का लक्ष्य रखेंगे। रिपोर्ट में कहा गया, “आगे के स्कैन से पता चला है कि सर्जरी की आवश्यकता है। सर्जी इस सप्ताह के अंत में होगी।” 31 वर्षीय खिलाड़ी 14 सप्ताह तक मैदान से दूर रहेगा। वह द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट के साथ खेलते दिख सकते हैं।

मार्क वुड भी चोटिल

स्टोन रिहैब के दौरान ईसीबी और नॉटिंघमशायर दोनों की मेडिकल टीमों के साथ मिलकर काम करेंगे। स्टोन चोटिल होने वाले इंग्लैंड के दूसरे तेज गेंदबाज हैं। उनके साथी तेज गेंदबाज मार्क वुड इस साल की शुरुआत में चोटिल हो गए थे। इंग्लैंड को भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ 1 टेस्ट मैच ट्रेंटब्रिज में 22 मई से खेलना है।

भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त

बता दें कि भारतीय खिलाड़ी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग खेलने में व्यस्त हैं। आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरा होगा। फिलहाल भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। इससे पहले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर निगाहें हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में कमर की चोट के बाद वह अबतक उबर नहीं पाए हैं। जसप्रीत बुमराह वापसी की राह पर, जानें- मुंबई इंडियंस के लिए और कितने मैच नहीं खेलेंगे