India vs England 4th Test Match: भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड पर 23 जुलाई 2025 से खेला जाना है। चौथे टेस्ट से पहले भारतीय टीम में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या बढ़ गई है। चोट के कारण नितीश कुमार रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं अर्शदीप सिंह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं।
ऋषभ पंत और आकाशदीप पहले से ही चोटिल हैं। ऐसे में चौथे टेस्ट में अंतिम 11 को चुनना भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए टेढ़ी खीर साबित होने वाला है। इस बीच, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से एक बयान जारी किया गया। बयान में दो खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद चौथे टेस्ट के लिए अपडेटेड टीम के बारे में जानकारी दी गई।
नितीश रेड्डी पूरी सीरीज से बाहर
बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी बाएं घुटने में चोट के कारण बाकी बचे दो टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। नितीश स्वदेश लौटेंगे। टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।
चौथे टेस्ट में नही खेलेंगे अर्शदीप
बयान के अनुसार, अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बेकेनहैम में एक प्रशिक्षण सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते समय उनके बाएं अंगूठे में चोट लग गई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रख रही है।
बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘मेन्स सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने अंशुल कम्बोज को टीम में शामिल किया है। अंशुल कम्बोज मैनचेस्टर में टीम से जुड़ गए हैं। चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई 2025 से शुरू होगा।’
चौथे टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज।
भारत की उम्मीदों को बड़ा झटका
इस दौरे में चोटिल खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 2-1 से पिछड़ रही भारत की सीरीज बराबर करने की उम्मीदों को करारा झटका दिया है। मैनचेस्टर टेस्ट के बाद दोनों टीमें ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट के लिए फिर से लंदन जाएंगी। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को 22 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने लीड्स के हेडिंग्ले में पहला टेस्ट 5 विकेट से जीता था। हालांकि, एजबेस्टन में खेले गए टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वापसी की। शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन ने भारत को इस मैदान पर टेस्ट में मेहमान टीम पर पहली जीत दिलाई।