IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन गेंद बदलने के भारत के फैसले की आलोचना की है। यह घटना तब हुई थी जब मैच के दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद का साइज बिगड़ने पर असंतोष जाहिर की जिसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने गेंद को बदलने की मांग की।

कभी-कभी गेंदबाज थोड़े नासमझ हो जाते हैं

बुमराह ने दूसरी नई गेंद से 3 विकेट लिए, लेकिन गेंद बदलने के बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में कोई अन्य विकेट नहीं गंवाया। इसके बाद वॉन ने गेंद के बदलने के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि फील्डिंग करने वाली टीम को गेंद के आकार को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होना चाहिए। माइकल वॉन ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा कि मैं इस बात पर पूरा यकीन रखता हूं कि कभी-कभी गेंदबाज थोड़े नासमझ हो जाते हैं। मैंने कई सालों से क्रिकेट देखा है और जब गेंद घूम रही होती है तो मुझे परवाह नहीं होती कि वह कितनी बड़ी है, मुझे परवाह नहीं कि वह किस शेप में है। वह घूम रही होती है और आपको बस तीन विकेट मिल गए।

सिराज के सिर में घूंसा मारना चाहिए था

वॉन ने मोहम्मद सिराज की भी आलोचना की और कहा कि ऐसा लग रहा था कि यह तेज गेंदबाज ही था जो बार-बार अंपायरों से गेंद बदलने का आग्रह कर रहा था। उन्होंने इशारा किया कि गेंदबाज शायद कंडीशन के बारे में जरूरत से ज्यादा सोच रहे थे और उन्हें लगा कि उन्हें गेंद बदलने पर वो शायद कंडीशन के मुताबिक ढल जाएंगे। मोहम्मद सिराज, मुझे ऐसा लग रहा है जैसे वो अपनी ही बात अंपायर के पास ले जाकर कह रहे हैं कि मुझे गेंद बदलनी है। बाकी टीम को जाकर सिराज के सिर पर घूंसा मारना चाहिए था और कहना चाहिए था कि तुम क्या कर रहे हो। फिर अगली गेंद आई और उससे कुछ नहीं हुआ। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था और गेंदबाज कभी-कभी जिंदगी को बहुत ज्यादा मुश्किल बना देते हैं।