भारतीय टीम टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम ने 17 टी20 मैच खेले हैं। केवल 15 में जीत दर्ज की है। इस बीच एक भारतीय बल्लेबाज है, जो 79 दिन से टी20 आउट ही नहीं हुआ है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं तिलक वर्मा हैं। 10 नवंबर 2024 के बाद से तिलक आउट ही नहीं हुए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं।

तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका में तीसरे टी20 में नाबाद 107 और चौथे टी20 में नाबाद 120 रन की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में नाबाद 19 और दूसरे टी20 में नाबाद 72 रन की पारी खेली। तिलक ने इन 4 पारियों में 174 गेंदों का सामना किया और 318 रन बनाए हैं। उन्होंने 204-25 के सत्र में 6 मैच की 6 पारियों में 185.50 के औसत और 175 के स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। 2023-24 के सत्र में उन्होंने 6 मैचों की 6 पारियों में 26.25 के औसत और 132.91 के स्ट्राइक रेट से 105 रन बनाए थे।

तिलक वर्मा का टी20 करियर

तिलक ने 2023 में 10 मैच की 9 पारियों में 38.50 के औसत और 142.59 के स्ट्राइक रेट से 231 रन बनाए। इसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। तिलक के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 22 मैचों की 21 पारियों में 58.91 के औसत और 156.07 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बनाए हैं। इसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 57 चौके और 41 छक्के लगाए हैं।

नंबर 3 पर तिलक का शानदार प्रदर्शन

तिलक ने अपने टी20 में नंबर 3, 4, 5 और 6 पर बल्लेबाजी की है। नंबर 3 पर उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 69.83 के औसत और 171.02 के स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए हैं। नाबाद 120 उनका सर्वोच्च स्कोर है। इसमे 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। चौथे नंबर पर उन्होंने 7 मैच की 7 पारियों में 47.60 के औसत और 138.37 के स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए हैं। नंबर 5 पर उन्होंने 2 मैच की 2 पारियों में 43 और नंबर 6 पर 1 मैच की 1 पारी में 7 रन बनाए हैं। भारत-इंग्लैंड तीसरे टी20 की संभावित प्लेइंग 11 जानने के लिए के लिए करें