भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 4-1 से जीत हासिल की थी। सीरीज में कई बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया चाहे वह ओपनिंग करने वाले अभिषेक शर्मा हो या फिर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती। हालांकि सीरीज के आखिर में ऐसे बल्लेबाज को खास अवॉर्ड दिया गया जिसने सीरीज के सारे मैच भी नहीं खेले।

ध्रुव जुरैल के लिए खास नहीं रही सीरीज

भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के लिए यह सीरीज खास नहीं रही। उन्हें सीरीज के दो मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया। इन दो मैचों में ध्रुव जुरैल ने केवल 6 ही रन बनाए। उन्होंने एक मैच में चार और दूसरे मैच में दो रन बनाए। 3.00 के औसत से इस खिलाड़ी ने रन बनाए लेकिन उन्हें ड्रेसिंग रूम में भारतीय कप्तान की ओर से खास मेडल दिया गया।

ध्रुव को फील्डिंग के लिए दिया गया मेडल

ध्रुव को उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि उनकी फील्डिंग के लिए दिया गया। भारतीय फील्डिंग कोच टी दिलीप हर सीरीज के आखिर में ऐसे खिलाड़ी को खास मेडल देते हैं जिन्होंने अपनी फील्डिंग से मैच के परिणाम पर असर डाला हो। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 सीरीज का आखिरी मैच मुंबई में खेला गया। मैच के बाद टी दिलीप ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की। उन्होंने यहां ये भी कहा कि खिलाड़ियों ने जो अभ्यास किया उसका असर फील्ड पर दिखा।

Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा को इस सीजन में मिलेंगे 14 करोड़, इस विस्फोटक बल्लेबाज ने IPL से की है इतनी कमाई

ध्रुव जुरैल ने फील्डिंग कोच टी दिलीप को दिया श्रेय

इसक बाद उन्होंने कप्तान सूर्य़कुमार को सीरीज के सबसे ज्यादा इंपेक्ट डालने वाले खिलाड़ी को मेडल पहनाने को कहा। सूर्यकुमार पहले वरुण चक्रवर्ती की ओर गए। हालांकि वहां से मुड़ गए। वह फिर अभिषेक शर्मा के पास गए और उनके बगल में बैठे धुव जुरैल को मेडल पहना दिया। जैसे ही सूर्यकुमार यादव ने मेडल पहनाया सभी जोर से तालियां बजाने लगे। इसके बाद सूर्यकुमार ने ध्रुव जुरैल को स्पीच भी देने को कहा। ध्रुव जुरेल ने इसका श्रेय टीदिलीप को दिया जिसके बाद सभी हंसने लगे। इस सीरीज में बल्लेबाजी से अभिषेक शर्मा ने फैंस और दिग्गजों को प्रभावित किया।