IND vs ENG: शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी शुरुआत तो शानदार तरीके से की है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि उनके लिए आगे काफी मुश्किल दिन आने वालाे हैं। गांगुली ने अपने 53वें जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बात करते हुए गिल के फॉर्म की तारीफ की, लेकिन ये भी याद दिलाया कि कप्तानी की असल चुनौती तब शुरू होती है जब दबाव बढ़ने लगता है।

शुभमन गिल पर बढ़ेगा दबाव

गांगुली ने गिल के प्रदर्शन पर बात करते हुए उनके अभी के समय को हनीमून पीरियड करार दिया और कहा कि कप्तान का प्रभाव उन पर जल्दी ही देखने को मिलेगा। गांगुली ने गिल की बल्लेबाजी के बारे में कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने जिस तरह से बैटिंग की ये उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, लेकिन कप्तान के तौर पर हर मैच में उम्मीदें बढ़ती जाती है और उन पर दबाव तो आएगा ही।

गांगुली ने आगे कहा कि टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबरी पर है और भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन लॉर्ड्स में उन्हें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। भारत के खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए गांगुली ने कहा कि हमेशा कोई ना कोई आगे आने के लिए तैयार रहता है। गावस्कर और कपिल देव से लेकर तेंदुलकर और द्रविड़ तक और अब कोहली व गिल तक भारतीय क्रिकेट को हमेशा अपना अगला स्टार प्लेयर मिल ही जाता है।

पिच सूखी हो तो कुलदीप को प्लेइंग इलेवन में करना चाहिए शामिल

लॉर्ड्स टेस्ट मैच पर बात करते हुए गांगुली ने भारतीय प्लेइंग इलेवन में चयन में पिच की कंडीशन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने भारतीय टीम को सुझाव देते हुए कहा कि अगर पिच सूखी हो तो इस कंडीशन में कुलदीप यादव को खेलना चाहिए जबकि हरी पिच भारत के तेज गेंदबाजी अटैक के लिए मददगार होगी।