सरफराज खान ने राजकोट टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू किया और पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 62 रन अच्छी पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया। 26 साल के सरफराज खान भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 311वें खिलाड़ी बने। इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में सरफराज खान को नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में एक छक्का और 9 चौके लगाए। सरफराज खान जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे थे वह बड़ा स्कोर कर सकते थे, लेकिन दुर्भाग्यवश वह रन आउट हो गए और उनकी पारी का अंंत हो गया।
सरफराज पहनते हैं 97 नंबर की जर्सी
राजकोट टेस्ट मैच से पहले सरफराज खान को डेब्यू टेस्ट कैप टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर अनिल कुंबले ने दिया और इस दौरान उनके पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी वहां पर मौजूद थीं। सरफराज को डेब्यू कैप मिलने के बाद उनके पिता काफी इमोशनल नजर आए थे और उनकी आंखों में आंसू थे। अब सरफराज खान के डेब्यू के बाद उनके पिता नौशाद खान ने इस बात का खुलासा किया कि आखिर वह 97 नंबर की जर्सी क्यों पहनते हैं। आज तक पर एक इंटरव्य के दौरान नौशान खान ने बताया कि सरफराज खान और उनके छोटे बेटे मुशीर खान दोनों 97 नंबर की जर्सी उन्हें ट्रीब्यूट देने के लिए पहनते हैं।
नौशाद खान ने कहा कि आपने देखा होगा कि उनके टीशर्ट के पीछे जो नाम है नाम, नंबर है ना वो नौ (9) और सात (7) है और वह मेरा नाम है, नौशाद है। हिन्दी में आप उसको नौ (9) और सात (7) पढ़ सकते हैं। तो ऐसा लगता है कि बस वही गए हैं और मैं स्टांस लिया हूं। मैं इस तरीके से चौके मार रहा हूं, छक्के मार रहा हूं। आपको बता दें कि सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान भी क्रिकेटर हैं और उन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था। नौशाद खान इस टूर्नामेंट में 360 रन के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे थे और इस दौरान दो शतकीय पारियां खेली थी।