India vs England: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में गजब की बैटिंग कर रहे हैं और अपनी टीम को फ्रंट से लीड कर रहे हैं। कप्तान जब इस तरह का खेल दिखा रहा होता है तो इससे अन्य खिलाड़ियों पर काफी फर्क पड़ता है और अन्य खिलाड़ी भी अच्छा प्रदर्शन करने को प्रेरित होते हैं।
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी शतक लगाया और ये इस टेस्ट सीरीज में उनका चौथा शतक रहा। गिल ने दूसरी पारी में 103 रन बनाए और वो इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर मौजूद हैं। इस टेस्ट सीरीज में वो इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने 700 रन का आंकड़ा पार किया है।
गिल ने 1106 गेंदों पर बनाए हैं 722 रन
इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के पहले चार मैचों की 8 पारियों में गिल ने 90.25 की शानदार औसत के साथ कुल 722 रन बनाए हैं। गिल ने ये 722 रन 1106 गेंदों का सामना करते हुए बनाए हैं। इस टेस्ट सीरीज में वो अब तक 4 शतक लगा चुके हैं और उनका स्कोर 269 रन बनाए हैं। गिल ने इन 4 मैचों में 79 चौके और 12 छक्के भी लगाए हैं जबकि स्ट्राइक रेट 65.28 का रहा है।
गिल ने 49 साल पुराना चैपल का रिकॉर्ड तोड़ा
गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर कप्तान इस टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया और वो कप्तान के रूप में अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। गिल ने 722 रन बनाकर ग्रेग चैपल को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 702 रन बनाए थे। चैपल ने ऐसा 1975-76 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।
बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर डॉन ब्रेडमैन हैं जिन्होंने 1936-37 में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 810 रन बनाए थे। गिल के पास अब डॉन ब्रेडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है। अगर अगले टेस्ट मैच में वो 89 रन बना लेते हैं तो वो कप्तान के रूप में डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे।
टेस्ट कप्तान के रूप में पहली सीरीज में सर्वाधिक रन
810 रन – सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) बनाम इंग्लैंड, 1936/37
722 रन – शुभमन गिल (भारत) बनाम इंग्लैंड, 2025
702 रन – ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया) बनाम वेस्टइंडीज, 1975/76
636 रन – क्लाइव लॉयड (वेस्टइंडीज) बनाम भारत, 1974/75
582 रन – पीटर मे (इंग्लैंड) बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1955
