India vs England 1st test match: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार मिली। इस मैच में एक वक्त ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम जीतने की स्थिति में थी, लेकिन खेल के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नहीं रहे और समय रहते विकेट नहीं ले पाए और इसकी वजह से भारत को हार मिली।

लीड्स टेस्ट पूरे 5 दिन चला और मैच में उतार-चढ़ाव देखने को मिले और इस दौरान टीम की कई कमियां भी साफ तौर पर नजर आई। पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि आखिरी उनकी टीम को क्यों हार मिली और उन्होंने टीम की उस कमी पर भी चर्चा की जिसकी वजह से भारतीय टीम को आगे परेशानी हो सकती है।

हमने कई कैच छोड़े, निचले क्रम के बल्लेबाजों ने किया निराश

हार के बाद गिल ने कहा कि यह एक शानदार मुकाबला था और हमारे पास मौका था, लेकिन हमने कई सारे कैच छोड़े और निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम के लिए पर्याप्त योगदान नहीं दिया, लेकिन मुझे टीम पर गर्व है और कुल मिलाकर हमने अच्छा प्रयास किया। दूसरी पारी में हमने सोचा था कि हम 430 के आसपास स्कोर करेंगे और पारी घोषित कर देंगे, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे आखिरी 6 विकेट सिर्फ 20-25 रन ही बना पाए जो कभी अच्छा संकेत नहीं होता। निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने पर ध्यान देना होगा।

युवा टीम है जो सीख रही है

हमारे पास आखिरी दिन भी उनकी बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी के बाद भी मौका था, लेकिन हम मैच को अपने हिसाब से नहीं चला पाए। दोनों पारियों में आखिरी वक्त पर हमारे बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट हो गए और हमें आने वाले दिनों में इसे सुधारना होगा। मौके आसानी से नहीं मिलते, लेकिन इस तरह की विकेट पर हमने काफी कैच छोड़े, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम युवा है जो अभी सीख रही है। हम अगले मैच में अपनी कमियों पर काम करेंगे और मैच के आखिरी दिन हमने सटीक गेंदबाजी की। हमने ज्यादा रन नहीं दिए, लेकिन गेंद पुरानी हो जाने के बाद उन्हें रोकना मुश्किल होता है। गेंद पुरानी होने के बाद उन्होंने अच्छी बैटिंग की।