IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी। इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। भारतीय टेस्ट टीम में इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया जिसे लेकर काफी बहस भी हुई। श्रेयस को लेकर भारतीय चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने साफ तौर पर कहा था कि उन्होंने घरेलू स्तर पर अच्छा किया, लेकिन फिलहाल उनके लिए टीम में कोई जगह नहीं है।

श्रेयस को खेलना चाहिए काउंटी क्रिकेट

अब श्रेयस अय्यर ऐसा क्या करें कि भारतीय टेस्ट टीम में उनका चयन हो जाए इसको लेकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने उन्हें सलाह दी। मोंटी पनेसर का मानना ​​है कि श्रेयस अय्यर को भारत की टेस्ट टीम में अपनी जगह वापस पाने के लिए काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद उन्होंने अपनी जगह खो दी थी। आगामी सीरीज के लिए भारत ने साई सुदर्शन को चुना है, जिन्होंने काउंटी क्रिकेट में सरे के साथ दो सीजन खेलने के बाद अपनी जगह बनाई है।

श्रेयस को तकनीक पर काम करने की जरूरत

50 टेस्ट मैचों में 167 विकेट लेने वाले पनेसर ने कहा कि 30 साल के श्रेयस सपाट और उछाल वाली पिचों पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन उन्हें तेज गेंदबाजों के अनुकूल परिस्थितियों में अपनी तकनीक पर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अय्यर को काउंटी क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के सामने अपनी योग्यता साबित करनी होगी। पनेसर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि श्रेयस अय्यर के पास सपाट ट्रैक और उछाल भरी पिचों के खिलाफ बहुत अच्छी तकनीक है। मुझे लगता है कि स्विंग की स्थिति में शायद उनकी तकनीक इस समय सही नहीं है।

स्विंग के खिलाफ नहीं खेल पाते हैं श्रेयस

पनेसर ने कहा कि स्विंग गेंद को खेलते समय उनके हाथ थोड़े सख्त रहते हैं। उनके पास सॉफ्ट टच नहीं और वो इस तरह की गेंद को देर से खेलते हैं। स्विंग को जल्दी देखकर और देर से खेलते हुए वे गेंद पर जोर से आते हैं। मुझे लगता है कि तकनीक के लिहाज से उनका खेल शायद इस समय स्विंग करने वाली परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है। इसीलिए भारतीय चयनकर्ताओं ने शायद सोचा कि कुछ अन्य खिलाड़ियों को मौका दिया जाए जिनका खेल स्विंग करने वाली परिस्थितियों के अनुकूल है। श्रेयस अय्यर के मामले में टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए मुझे लगता है कि उन्हें काउंटी क्रिकेट खेलने की जरूरत है।