रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरैल को छोड़कर अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाया। टीम इंडिया को पहली पारी में बैकफुट पर धकेलने का काम इंग्लैंड टीम के स्पिनर शोएब बशीर ने किया और उन्होंने भारत के खिलाफ इस पारी में 5 विकेट लेकर टीम इंडिया की कमर तोड़ने का काम किया। भारत ने इस मैच में पहली पारी में इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए 353 रन के जवाब में 307 रन बनाए। वहीं दूसरी तरफ बशीर ने भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम द्वारा बनाया गया 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

शोएब बशीर ने वसीम अकरम को छोड़ा पीछे

शोएब बशीर ने रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ 44 ओवर में 119 रन देकर 5 विकेट झटके। बशीर ने इस पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, रविंद्र जडेजा और आकाश दीप का विकेट हासिल किया। भारत के खिलाफ इस पारी में 5 विकेट लेने के बाद वह इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ फाइफर लेने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा गेंदबाज बने।

शोएब बशीर भारत के खिलाफ ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में फाइफर लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए जहां पहले वसीम अकरम थे। वसीम अकरम ने भारत के खिलाफ साल 1987 में 20 साल 253 दिन की उम्र में टेस्ट फाइफर लिया था, लेकिन शोएब बशीर ने 20 साल 135 दिन की उम्र में भारत के खिलाफ यह कमाल करके दूसरे स्थान पर आ गए। भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम उम्र में फाइफर लेने वाले गेंदबाज पॉल एडम्स थे जिन्होंने 1996 में 19 साल और 323 दिन की उम्र में यह कमाल किया था।

भारत के खिलाफ टेस्ट में फाइफर लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज

19 वर्ष 323 दिन – पॉल एडम्स (1996)
20 वर्ष 135 दिन – शोएब बशीर (2024)
20 वर्ष 253 दिन – वसीम अकरम (1987)
20 वर्ष 268 दिन – डेनियल विटोरी (1999)