Ind vs Eng: शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट से हार मिली और टीम इंडिया की कुछ कमजोरियां इस मैच के जरिए सामने आईं। भारत की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में कुछ खामियां दिखीं और इसका खमियाजा टीम को हार के रूप में भुगतना पड़ा।

खैर अब भारत को इंग्लिश टीम के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेलना है और इस मैच के लिए मेजबान टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी गुरुवार को कर दिया था। इन सारी बातों को बीच इंग्लैंड के लिए टेस्ट में 604 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारतीय टीम के चयन पर ही सवाल उठा दिए।

शार्दुल नहीं कुलदीप को देना चाहिए था मौका

ब्रॉड ने कहा कि भारत को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर को शामिल नहीं करना चाहिए था। आपको बता दें कि शार्दुल ने पहले टेस्ट मैच में बैटिंग और बॉलिंग दोनों मोर्चे पर निराश किया और उनका प्रदर्शन बेहद साधारण रहा। जोस बटलर के साथ ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ पॉडकास्ट पर बातचीत में ब्रॉड ने कहा कि भारत को शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए था। उन्होंने आगे कहा कि रिस्ट स्पिनर के खिलाफ इंग्लैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते हैं और कुलदीप मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते थे।

बुमराह की जगह अर्शदीप को टीम में करें शामिल

स्टुअर्ट ब्रॉड ने आगे कहा कि मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि उन्होंने (भारत ने) टीम का चयन गलत किया है। शार्दुल ठाकुर की जगह कुलदीप यादव को खेलना चाहिए था। इंग्लैंड में पिच की स्थिति साथ ही इंग्लैंड के बल्लेबाज जिस तरह से रिस्ट स्पिनर के खिलाफ संघर्ष करते हैं उसे देखते हुए भारत को ये फैसला करना चाहिए था क्योंकि कुलदीप यादव वो बॉलर हैं जो मैच में बड़ा अंतर पैदा कर सकते थे। इसके अलावा ब्रॉड ने कहा कि अगर दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को शामिल करना चाहिए।