IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट गंवाने के बाद टीम इंडिया अब दूसरे मैच के लिए तैयार है जो 2 जून से बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ग्रैग चैपल ने भारतीय गेंदबाजी लाइनअप को लेकर कुछ अहम सलाह दी। चैपल ने भारत की प्लेइंग इलेवन मे कुलदीप यादव को शामिल करने की बात कही। उन्होंने बाएं हाथ के इस चाइनामैन गेंदबाज की बहुत प्रशंसा की जो इस वक्त में वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे रेयरेस्ट टैलेंट में से एक हैं।

शेन वॉर्न के बाद बेस्ट लेग स्पिनर हैं कुलदीप

ग्रेग चैपल के मुताबिक शेन वॉर्न के बाद कुलदीप यादव दुनिया के बेस्ट लेग स्पिनर हैं। भारतीय गेंदबाजी लाइन अप के बारे में बात करते हुए चैपल ने कहा कि अगर दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करें क्योंकि उनके टीम में आने से निश्चित रूप से गेंदबाजी डिपार्टमेंट में विविधता आएगी। चैपल ने कहा कि गेंदबाजी में बदलाव अक्सर विकेट गिरने का एक कारण होता है। इससे बल्लेबाज को खुद को फिर से संतुलित करना पड़ता है। शुभमन गिल के पास मौजूदा गेंदबाजी में वह विविधता नहीं है।

अर्शदीप सिंह को भी दें प्लेइंग इलेवन में जगह

ग्रेग चैपल ने ईएसपीए क्रिकइंफो के लिए अपने कॉलम में लिखा कि बुमराह के बिना, मैं बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल करना चाहूंगा और कुलदीप यादव को भी शामिल करना चाहूंगा, जो शायद शेन वॉर्न के बाद सर्वश्रेष्ठ कलाई के स्पिनर हैं। चैपल ने आगे कहा कि रविंद्र जडेजा इंग्लिश कंडीशन में मुख्य स्पिनर नहीं हैं। अगर उनकी बल्लेबाजी अच्छी मानी जाती है तो वह सहायक स्पिनर हो सकते हैं। अगर भारत को इस टेस्ट सीरीज में अपनी जीत दर्ज करनी है तो एक बेहतर संतुलित टीम के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत है।