इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए। हालांकि, चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर जानकारी सामने नहीं आई है। मामले इंग्लैंड की पारी के 28वें ओवर का है। कप्तान कवर्स में फील्डिंग कर रहे थे। रविंद्र जडेजा की गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने शॉट खेला और गेंद को रोकन के चक्कर में रोहित का कंधा डिसलोकेट हो गया। इसके बाद जो नजारा देखने को मिला वह अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय था।

रोहित ने खुद ही अपने कंधे को रीलोकेट कर लिया। इस देखकर हर कोई हैरान रह गया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और विवेक राजदान उस समय कमेंट्री कर रहे थे। दोनों ने मजाक में कहा कि रोहित शर्मा को देखकर फीजियो डर गए होंगे। उनको लग रहा होगा कि उनकी नौकरी खतरे में है।

रोहित पूरे अपने करियर में चोटों से परेशान रहे हैं। और वह हाल ही में कोरोना संक्रमण के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट मैच खेलने से चूक गए थे। उनकी फिटनेस को लेकर बार-बार चिंता जताई जाती है। हालांकि, वह इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में बल्लेबाजी करने उतरे। वह डक पर आउट हो गए। पिछले मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था। इंग्लैंड की टीम ने दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 247 रनों का लक्ष्य दिया।

युजवेंद्र चहल के अद्भुत स्पैल ने टीम इंडिया को गुरुवार को यहां लॉर्ड्स में तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे वनडे की पहली पारी में 246 रनों पर रोक दिया। चहल ने चार विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या ने दो-दो और मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने एक-एक विकेट लिया। इंग्लैंड के लिए मोइन अली और डेविड विली ने क्रमशः 47 और 41 रन बनाए।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बनाए और अपनी टीम को 8 ओवर में 40 रन के पार पहुंचा दिया। हार्दिक पांड्या ने रॉय को आउट करके टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद चहल के आगे अंग्रेज बल्लेबाज जूझते दिखे।