भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में रविंद्र जडेजा ने शानदार शतक जड़ा। राजकोट टेस्ट के पहले दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 326 रन बना लिए थे। चोट के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेलने वाले रविंद्र जडेजा 101 रन बनाकर नाबाद हैं। हालांकि, उन्होंने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को रन आउट करा दिया। इस टेस्ट सीरीज में यह पहला अवसर नहीं था जब जडेजा के साथ गफलत के कारण कोई खिलाड़ी रन आउट हुआ।
IND vs ENG 3rd Test Live Score: Watch Here
सरफराज खान से पहले रविचंद्रन अश्विन रन आउट हो चुके हैं। खुद रविंद्र जडेजा रन आउट हो चुके हैं। जडेजा ने 3 पारी में बल्लेबाजी की है और तीनों पारी में रन आउट देखने को मिला है। पहले टेस्ट की पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन रन आउट हुए थे। दूसरी पारी में खुद जडेजा रन आउट हुए थे। अब उन्होंने सरफराज खान को रन आउट कराया। उन्होंने इसके लिए 25 साल के इस नौजवान खिलाड़ी से माफी भी मांगी।
अश्विन को कराया रन आउट
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पारी के 91वें ओवर का मामला है। अश्विन ने जो रूट की गेंद पर कवर की ओर शॉट खेला और तेजी से सिंगल लेने का प्रयास किया। जडेजा ने शुरू में उनकी कॉल का जवाब दिया, लेकिन फील्डर को तेजी से गेंद तक पहुंचते और उसे विकेटकीपर के पास फेंकते देख पीछे मुड़ गया। अश्विन के लिए बहुत देर हो चुकी थी। नॉन-स्ट्राइकर छोर पर दोनों बल्लेबाज खड़े हो गए। इंग्लैंड के विकेटकीपर बेन फॉक्स ने टॉम हार्टले के थ्रो को पकड़ा और रन-आउट पूरा किया था।
खुद हुए रन आउट
हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन भारत की दूसरी पारी के 39वें ओवर में बेन स्टोक्स ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए रविंद्र जडेजा को रन आउट किया था। जड़ेजा ने जो रूट की गेंद को मिड ऑन पर टैप किया और रन चुराने के लिए दौड़े। वहां तैनात इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दौड़कर गेंद को नॉन-स्ट्राइकर एंड में फेंक दिया। इससे पहले कि जडेजा क्रीज तक पहुंच पाते, स्टंप उखड़ गए। इस रन आउट के दौरान जडेजा दिक्कत में दिखे थे। हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण सही से दौड़ नहीं पाए थे।
सरफराज को कराया रन आउट
भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने सरफराज खान को रन आउट कराया। मामला 82वें ओवर का है। जेम्स एंडरसन की गेंद को रविंद्र जडेजा ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला। फिर भागे और बाद में रन के लिए मना कर दिया। जबतक सरफराज पीछे मुड़कर वापस आते मार्क वुड ने गेंद पकड़कर थ्रो मार दिया। उन्हें सिर्फ 1 स्टंप दिख रहा था।