Sarfaraz Khan test debut, Ind vs Eng 3rd test match: सरफराज खान ने रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू किया। सरफराज खान के लिए यह मौका काफी खास था और इस मौके पर उनके पिता नौशाद खान और पत्नी भी मौजूद थीं। सरफराज खान को डेब्यू करता देखकर उनके पिता और पत्नी दोनों इमोशनल नजर आए थे।
इस मैच की पहली पारी में सरफराज खान ने अच्छी बल्लेबाजी भी की, लेकिन वह दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। इस मैच में जब सरफराज खान का डेब्यू हुआ उसके बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उनके परिवार को शुभकामनाएं भी दी और इस दौरान सरफराज के पिता ने उनसे कहा कि मेरे बेटे का ध्यान रखना तब कप्तान ने यह जवाब दिया।
रोहित ने सरफराज के पिता को दिया आश्वासन
सरफराज खान के पिता को रोहित शर्मा ने उनके डेब्यू के बाद बधाई दी तो उन्होंने कहा कि ध्यान रखना सरफराज का, इसके जवाब में रोहित शर्मा ने कहा कि हां बिल्कुल-बिल्कुल। वहीं रोहित शर्मा ने सरफराज खान के पिता से बात करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि आपने क्या किया है। हर कोई जानता है कि आपने सरफराज के लिए कितनी कुर्बानियां और मेहनत की है। आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।
सरफराज खान ने खोला बड़ा राज
राजकोट टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद सरफराज खान ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पहले उनके पिता मैदान पर नहीं आ रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने उनसे अनुरोध किया और वह इस खास मौके का गवाब बनने आए जब मुझे भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कैप मिला। आपको बता दें कि सरफराज ने अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 66 गेंदों पर एक छक्का और 9 चौकों की मदद से 62 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी ने सबको काफी प्रभावित किया और उन्होंने अपना अर्धशतक सिर्फ 48 गेंदों पर ही इस मैच में लगाया।