IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से ठीक पहले यानी सोमवार को भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से पहले दो टेस्ट मैच में खेलने से मना कर दिया। कोहली ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए बीसीसीआई से अनुरोध किया कि वह पहले दो टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे और भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने उनकी बात मान ली।
अब विराट कोहली की जगह किसे टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा यह बड़ा सवाल है, लेकिन पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सरफराज खान और रजत पाटीदार इसके सबसे बड़े दावेदार के रूप में सामने आए हैं। अब इनमें से किसी एक को मौका दिया जाएगा या फिर दोनों खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जाएगा यह साफ नहीं हो पाया है।
सरफराज खान और रजत पाटीदार को मिल सकता है मौका
विराट कोहली से दो टेस्ट मैचों से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा, लेकिन पीटीआई के मुताबिक सरफराज खान और रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है। सरफराज खान टेस्ट टीम में अपने चयन का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं और घरेलू स्तर पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी पारियां खेली थी और टेस्ट टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की थी।
रजत पाटीदार की बात करें तो वह भी टेस्ट टीम में अपने चयन होने का इंतजार कर रहे हैं। रजत पाटीदार पिछले साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्हें भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई थी और उन्होंने एक मैच खेला भी था जिसमें 22 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के लिए भी उन्हें टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था और फिर इंग्लैंड के खिलाफ भी वह भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं बने थे, लेकिन अब पीटीआई के मुताबिक विराट के बैकअप के रूप में उनकी एंट्री भारतीय टीम में हो सकती है। रजत पाटीदार ने अब तक 55 फर्स्ट क्लास मैचों में 4000 रन बनाए हैं।