England Lions vs India A: इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद इंडिया ए ने पहली पारी में अपने पहले दो विकेट 51 रन के स्कोर पर गंवा दिया।
इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल जहां पहली पारी में 24 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं यशस्वी जायसवाल ने 8 रन की पारी खेली। इसके बाद करुण नायर और सरफराज खान ने मिलकर भारतीय पारी को संभाल लिया और टीम को अच्छी स्थिति में लाने का काम किया।
सरफराज ने दिया सेलेक्टर्स को जबाव
सरफराज खान को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में इंडिया ए के लिए लायंक के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में अपना दम दिखाया और 84 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं भारतीय टेस्ट टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले करुण नायर ने पहली पारी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 85 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया।
खबर लिखे जाने तक इस मैच में भारत ने पहली पारी में 2 विकेट पर 188 रन बना लिए थे। करुण नायर जहां 74 रन बनाकर खेल रहे थे तो वहीं सरफराज खान भी 74 रन पर खेल रहे थे। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 188 गेंदों पर 141 रन की साझेदारी हो चुकी थी।