IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी और पहला मैच दोनों टीमों के बीत हेडिंग्ले, लीड्स में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज को लेकर कई तरह की भविष्यवाणी साथ ही प्लेइंग इलेवन को लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तमाम तरह की राय दे रहे हैं।
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी 27 शतक लगाने वाले खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी साथ ही ये भी कहा कि भारतीय टीम में सरफराज खान को नहीं चुनकर चयनकर्ताओं ने बड़ी गलती कर दी। कैफ ने भारत की प्लेइंग इलेवन में साई सुदर्शन को शामिल नहीं करने की बात भी कही।
सरफराज को बाहर कर की बड़ी गलती, साई से पहले अभिमन्यु को मिले मौका
मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि भारत की प्लेइंग इलेवन में साई सुदर्शन से पहले अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने लिखा कि अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास मैचों में 27 शतक लगाए हैं साथ ही 8000 से ज्यादा रन उनके नाम है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि सरफराज खान ने टीम में नहीं चुन कर चयनकर्ताओं ने बड़ी गलती की जिन्होंने इंडिया ए के लिए रन बनाए। टीम मैनेजमेंट को अभिमन्यु ईश्वरन को लीड्स टेस्ट से बाहर रखकर अपनी गलती नहीं दोहराना चाहिए।
आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इंडिया ए टीम इंग्लैंड दौरे पर थी और इस टीम ने अभिमन्यु ईश्वरन की कप्तानी में 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली थी। इस सीरीज में सरफराज खान ने पहले टेस्ट मैच में 92 रन की शानदार पारी खेली थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की वजह से उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। इसके बाद सरफराज खान ने इंट्रा स्क्वाड मुकाबले में भी नाबाद 101 रन की तेज पारी खेल अपनी उपयोगिता साबित की थी। अभिमन्यु ने भी इस टेस्ट सीरीज में अच्छी बैटिंग की थी।