भारत बनाम इंग्लैंड पांच टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। पहले टेस्ट मैच से साई सुदर्शन ने भारत के लिए डेब्यू किया। खास यह रहा उन्हें डेब्यू कैप भारतीय दिग्गज चेतेश्वर पुजारा ने सौंपी। एक तरह से कहा जाए तो चेतेश्वर पुजारा ने बैंटन पास की। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि साई सुदर्शन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे और चेतेश्वर पुजारा के बाद से भारत को लगातार उनकी कमी खल रही थी।
चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर में 103 टेस्ट मैच खेले। इसमें से 94 टेस्ट में वह 3 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। पुजारा ने 94 टेस्ट की 155 पारियों में 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 44.41 के औसत से 6529 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट का अपना सर्वोच्च स्कोर नाबाद 206 रन भी इसी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया। चेतेश्वर पुजारा ने अब तक 19 टेस्ट और 35 अर्धशतक लगाए हैं।
वहीं, साई सुदर्शन की बात करें तो उन्हें 5,624 रन बनाने के बाद भारतीय टेस्ट कैप पहनने का मौका मिला। साई सुदर्शन इससे पहले 29 फर्स्ट क्लास मैच में 39.93 के औसत से 1957 रन, 28 लिस्ट ए मैच में 60.69 के औसत से 1396 रन और 60 टी20 मैच में 43.67 के औसत से 2271 रन बना चुके हैं।
साई सुदर्शन का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में भी प्रदर्शन बहुत शानदार रहा था। आईपीएल 2025 में वह ऑरेंज कैप होल्डर रहे थे। उन्होंने 15 मैच में 54.21 के औसत और 156.17 के स्ट्राइक रेट से 759 रन बनाए थे। इसमें उनके एक शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने इस दौरान 88 चौके और 21 छक्के लगाए थे।
साई सुदर्शन इससे पहले वनडे और टी20 में भारत के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 63.50 के औसत से 127 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम 62 रन है। साई सुदर्शन ने 7 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, लेकिन उस मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। वह मैच भारत ने 100 रन से जीता था। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने शतक लगाया था।