IND vs ENG: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड की टीम को 106 रन से हराने में सफलता हासिल की। इस जीत के बाद भारत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 1-1 की बराबरी पर आ गया है। भारत की इस जीत में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की बल्लेबाजी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी का बड़ा योगदान रहा। रोहित शर्मा ने इस जीत के साथ ही एमएस धोनी का बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को विजाग टेस्ट मैच में 106 रन से हार मिली और इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा अब भारत के लिए सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एमएस धोनी से आगे निकल गए। रोहित शर्मा इस जीत के बाद भारत के लिए 296वें जीते हुए मैच का हिस्सा बने जबकि एमएस धोनी 295 जीते हुए मैचों का हिस्सा भारत के लिए रहे थे। अब रोहित शर्मा ने धोनी को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अपना स्थान बना लिया है जबकि धोनी चौथे नंबर पर खिसक गए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा जीते हुए मैचों का हिस्सा विराट कोहली रहे हैं और इसके बाद दूसरा नंबर सचिन तेंदुलकर का है।
भारत के लिए सर्वाधिक मैचों की जीत का हिस्सा
313 – विराट कोहली
307 – सचिन तेंदुलकर
296 – रोहित शर्मा
295 – एमएस धोनी
227 – युवराज सिंह
216 – राहुल द्रविड़
आपको बता दें कि इंग्लैंड को दूसरी पारी में भारतीय टीम ने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम 292 रन पर आउट हो गई। इस मैच की दूसरी पारी में इग्लैंड की तरफ से बेस्ट स्कोरर जैक क्राउली रहे जिन्होंने 73 रन की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में भारत की तरफ से अश्विन ने 3 जबकि जसप्रीत बुमराह ने भी 3 विकेट लिए। मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को दूसरी पारी में एक-एक सफलता मिली। वहीं पहली पारी में बुमराह ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए थे।