टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मंगलवार 12 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। सीरीज में एक बार फिर रोहित शर्मा-शिखर धवन की जोड़ी ओपनिंग करते दिखाई देगी। धवन चार महीने के बाद इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। रोहित-धवन की वापसी से भारतीय बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी। जोड़ी पहले मैच में बड़ा उपलब्धि हासिल कर सकती है। छह रन की साझेदारी करते ही वे सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी के क्लब में शामिल हो जाएंगे।
धवन और रोहित की जोड़ी भारत के लिए 5000 रन बनाने वाली दूसरी ओपनिंग जोड़ी बनने से केवल छह रन दूर हैं। सचिन और गांगुली ने 136 पारियों में 6609 रन बनाए हैं, जबकि धवन और रोहित 111 पारियों में 4994 रन। इस क्लब में गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स (102 पारी में 5150 रन) की वेस्टइंडीज की महान जोड़ी शामिल है। ऑस्ट्रेलिया की एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन (114 पारियों में 5472 रन) की जोड़ी भी शामिल है। इसके अलावा धवन आज 150वां वनडे मैच खेलेंगे।
श्रेयस अय्यर- मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका मिलता है या नहीं देखने वाली बात होगी। अगर वह आज का मुकाबला खेलते हैं तो वह वनडे में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने अबतक 26 वनडे में 947 रन बनाए हैं। 53 रन बनाते ही वह 1000 वनडे रन पूरा कर लेंगे।
रविंद्र जडेजा- ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के पास वनडे में 2500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 59 और रनों की जरूरत है। वह विनोद कांबली को पीछे छोड़ने से सिर्फ 36 रन दूर हैं। इसके अलावा वह वनडे में 200 विकेट लेने से सिर्फ 12 विकेट पीछे हैं। जडेजा के नाम 188 विकेट हैं। भारत के लिए वनडे में बतौर बाएं हाथ का स्पिनर उन्होंने सबसे अधिक विकेट लिया है।
मोहम्मद शमी- तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। 31 साल का तेज गेंदबाज 150 विकेट के आंकड़े से सिर्फ दो विकेट दूर है। शमी ने सिर्फ 79 एकदिवसीय मैचों में 148 विकेट लिए हैं और वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 9वें भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे हैं।