IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के दौरान क्रिस वोक्स की गेंद पर पांव में चोट खा बैठे और इसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। पंत 37 रन के स्कोर पर थे जब उन्हें चोट लगी थी और वो रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए।

बैटिंग के लिए उपलब्ध रहेंगे पंत

पंत की चोट गंभीर थी और उन्हें 6 सप्ताह तक मैदान से बाहर रहने की सलाह दी गई है, लेकिन बीसीसीआई ने ट्वीट कर उनके बारे में अहम जानकारी दी और बताया कि पंत ने खेल के दूसरे टीम टीम को ज्वाइन कर लिया और वो टीम की जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी करने के लिए उपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई ने जानकारी दी की मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगने के कारण ऋषभ पंत बाकी मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे। ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।

आपको बता दें कि ऋषभ पंत के साथ इस तरह का वाकया तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भी घटा था जब विकेटकीपिंग के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी और वो विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। उनकी जगह ये जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल को दी गई थी, लेकिन पंत ने बैटिंग की थी और चोटिल होने के बावजूद उन्होंने टीम के लिए अहम पारी दर्द में भी खेली थी।

7 पारियों में पंत ने बनाए 462 रन

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 4 मैचों की 7 पारियों में भारत के लिए कुल 462 रन (खबर लिखे जाने तक) बनाए। इस दौरान उनका औसत 77.00 रहा साथ ही उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले। पंत का बेस्ट स्कोर इस सीरीज में 134 रन रहा और उन्होंने 48 चौके और 16 छक्के इन 7 पारियों में लगाए। इस दौरान वो एक बार नाबाद रहे और 462 रन बनाने के लिए उन्होंने 590 गेंदों का सामना किया।