Ind vs Eng: टीम इंडिया के पूर्व कोच ग्रेग चैपल ने भारतीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन की तारीफ की। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ बेशक हार मिली, लेकिन चैपल का मानना है कि टीम ने अच्छा खेल दिखाया और कप्तान शुभमन गिल समय के साथ परिपक्व होते चले जाएंगे। उन्होंने भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की भी खूब प्रशंसा की और कहा कि वो मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिलाते हैं।
चैपल का मानना है कि पंत मनोरंजक और आक्रामक शैली टेस्ट क्रिकेट को नया रूप दे रही है। आपको बता दें कि पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक लगाया था। पहली पारी में उन्होंने 134 रन जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 118 रन की पारी खेली थी। हालांकि इस मैच में भारत को 5 विकेट से हार मिली, लेकिन पंत की पारी की सबने खूब सराहना की।
तेजी से रन बनाना है पंत की खूबसूरती
इंडिया टुडे के मुताबिक चैपल ने कहा कि ऋषभ पंत बहुत तेजी से रन बनाते हैं जो उनके खेल की खूबसूरती है और इससे आपको मैच जीतने का समय मिल जाता है। पहले टेस्ट मैच में उसका प्रदर्शन शानदार था और उन्होंने जो शॉट खेले उनमें से कुछ एमसीसी की खेल नियमावली में नहीं थे। वह वास्तव में बल्लेबाज के रूप में खेल को नया रूप दे रहे हैं। आधुनिक तकनीक के साथ बल्ले बहुत अलग हैं और आप ऐसे शॉट खेल सकते हैं जो पुराने बल्ले से संभव नहीं थे। उसे खेलते हुए देखना रोमांचक है।
पंत ने दिलाई गिलक्रिस्ट की याद
ग्रेग चैपल ने कहा कि जब मैंने पंत को पहली बार उसे देखा तो उन्होंने मुझे एडम गिलक्रिस्ट की याद दिला दी। बेशक वह एक अलग तरह के प्लेयर हैं लेकिन जब एक विकेटकीपर उस स्तर पर बल्लेबाजी कर सकता है और तेजी से रन बना सकता है, तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। आप कभी नहीं जानते कि पहली गेंद से उससे क्या उम्मीद की जाए। वो विरोधी टीम को पूरी तरह से चौकन्ना रखते हैं और मैच विनर है साथ ही उन्होंने पहले टेस्ट मैच में अंतर पैदा कर दिया था।