IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज गंभीर इंजरी के बावजूद चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में मैदान पर उतरे और दर्द से जूझते हुए भारत के लिए शानदार पारी खेली। चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन जब पंत 37 रन पर खेल रहे थे तब उनके पांव में चोट लग गई थी और उनकी हालत इतनी खराब थी कि उन्हें एंबुलेस से मैदान से बाहर ले जाया गया था।

पंत की जिस तरह की इंजरी थी उससे लग नहीं रहा था कि वो दोबारा बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे, लेकिन जब बात देश की थी तब उन्होंने सारा दर्द पी लिया और खेलने के लिए मैदान पर उतरे। पंत दूसरे दिन अपनी बैटिंग के दौरान लंगड़ा-लंगड़ा कर खेलते रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया। ये इस टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत का तीसरा अर्धशतक रहा।

पंत ने चौके के साथ पूरा किया अर्धशतक

ऋषभ पंत ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना अर्धशतक बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका लगाकर पूरा किया। उन्होंने अपना पचासा पहली पारी में 69 गेंदों पर पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 75 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद के साथ 54 रन की अहम पारी टीम के लिए खेली। पंत को तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने अपनी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। ये गेंद बिल्कुल सीधी थी, लेकिन पंत पांव में चोट की वजह से इस गेंद को रोक पाने में सफल नहीं रहे और अपना विकेट गंवा दिया।

पंत ने WTC में खेली 22वीं 50 प्लस पारी

पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ 54 रन बनाए और WTC में ये उनकी 22वीं 50 प्लस पारी रही। उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने की बराबरी कर ली जिन्होंने WTC में अब तक 22 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। WTC में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने का रिकॉर्ड जो रूट के नाम पर है जिन्होंने 41 बार ऐसा किया है।

WTC में सर्वाधिक 50+ स्कोर

41 – जो रूट
33 – मार्नस लाबुशेन
32 – स्टीव स्मिथ
26- बाबर आजम
24 – बेन स्टोक्स
23 – ट्रेविस हेड
22 – दिमुथ करुणारत्ने
22 – ऋषभ पंत