IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। भारतीय सेलेक्टर्स ने इस टीम में आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज रजत पाटीदार को मौका नहीं दिया जो घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रजत का प्रदर्शन आईपीएल में भी अच्छा रहा है और वो अपनी टीम आरसीबी के लिए रन बनाने में पिछले सीजन में भी सफल रहे थे।
रजत पाटीदार को आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है तो मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज हैं। रजत को भारत के लिए 3 टेस्ट और एक वनडे मैच में खेलने का मौका मिला है, लेकिन टी20 प्रारूप में वो अब तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं। रजत लगातार छोटे प्रारूप के लिए टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल पाया है।
साल 2024 में रजत ने किया शानदार प्रदर्शन
रजत पाटीदार ने साल 2024 में टी20 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने 181.6 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 823 रन बनाए। उन्होंने साल 2024 में आरसीबी के लिए खेलते हुए 177.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 395 रन बनाए जबकि हाल ही में खत्म हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 186.6 की स्ट्राइक रेट के साथ कुल 428 रन बनाए थे। रजत रन बनाने में निरंतर रहे हैं, लेकिन वो 31 साल के हो चुके हैं और शायद ये बड़ी वजह हो सकती है कि उन्हें भारतीय टी20 टीम में जगह नहीं मिल रही है।
रजत पाटीदार का टी20 क्रिकेट करियर
रजत पाटीदार का टी20 क्रिकेट करियर काफी अच्छा रहा है और उन्होंने अब तक खेले 75 मैचों की 71 पारियों में 158.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 2463 रन बनाए हैं। उनका औसत इस दौरान 38.48 का रहा है। रजत ने टी20 प्रारूप में अब तक एक शतक और 24 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 112 रन रहा है। उन्होंने अब तक 141 चौके और 143 छक्के लगाए हैं।
इस बीच आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिली जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।