IND vs ENG: भारत के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 246 रन पर ऑलआउट हो गई और इंग्लैंड की इस पारी में उनकी बैजबॉल की रणनीति कहीं से भी सफल होती नहीं दिखी। हालांकि इस टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने तेज 70 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड करके उन्हें शांत कर दिया।
पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और स्पिनर्स पूरी तरह से हावी दिखे। भारत की तरफ से पहली पारी में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट लिए तो वहीं बुमराह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलता मिली जबकि सिराज को खाली हाथ रहना पड़ा। जडेजा ने इस 3 रन के दम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने विकेट की संख्या 550 के पार पहुंचा दी और जवागल श्रीनाथ की बराबरी पर आ गए।
जडेजा ने कर ली जवागल श्रीनाथ की बराबरी
रविंद्र जडेजा ने पहली पारी में 3 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया और अब इंटरनेशनल क्रिकेट में हैदराबाद टेस्ट मैच की पहली पारी समाप्त होने तक उनके नाम पर कुल 551 विकेट हो गए। जडेजा अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में जवागल श्रीनाथ की बराबरी पर आ गए हैं जिनके नाम पर भी 551 विकेट दर्ज हैं। अब जडेजा भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में श्रीनाथ के साथ संयुक्त रूप से छठे नंबर पर आ गए हैं।
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं जिन्होंने 953 विकेट लिए थे जबकि दूसरे नंबर पर 721 विकेट के साथ अश्विन मौजूद हैं तो वहीं तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह 707 विकेट के साथ मौजूद हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर कपिल देव हैं जिन्होंने 687 विकेट लिए थे तो वहीं पांचवें स्थान पर 597 विकेट के साथ जहीर खान मौजूद हैं। (ये आंकड़े खबर लिखे जाने तक के हैं)
जडेजा ने जो रूट को 9वीं बार किया आउट
रविंद्र जडेजा ने इस मैच में जो रूट को 29 रन पर आउट किया और इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा 9वीं बार हुआ जब उन्होंने रूट को अपना शिकार बनाया। जडेजा, रूट को सबसे ज्यादा बार इंटरनेशनल क्रिकेट में आउट करने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। हालांकि बतौर स्पिनर जडेजा अब रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बने और नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया।
जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज
10 -जसप्रीत बुमराह
9 -रविन्द्र जडेजा
7- आर अश्विन
4 – मोहम्मद शमी</p>
बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा बार रूट को आउट करने वाले गेंदबाज
9 बार – रवीन्द्र जडेजा
8 बार – नाथन लियोन
7 बार – रवि अश्विन