IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होनी चाहिए। किसे बाहर करना चाहिए और किसे मौका देना चाहिए इस पर खूब चर्चा हो रही है और इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर व पंजाब किंग्स के मौजूदा सहायक कोच ब्रैड हैडिन ने रविंद्र जडेजा को लेकर जो बयान दिया वो चौंकाने वाला है। हैडिन का मानना है कि रविंद्र जडेजा के करियर में गिरावट आई है और वो अब पहले जैसे प्रभावी नहीं रहे।
रविंद्र जडेजा आईसीसी पुरुष टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 376 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर हैं और उनके बाद टॉव पांच में मेंहदी हसन मिराज, मार्को यानसेन, पैट कमिंस और बेन स्टोक्स हैं। 36 साल के जडेजा का हालिया फॉर्म अच्छा नहीं रहा है और वो गेंद व बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए हैं। जडेजा ने पिछली 6 पारियों में 30 का आंकड़ा नहीं छूआ है और पिछली 12 पारियों में 5 बार एक भी विकेट नहीं ले पाए साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी वो ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे।
रविंद्र जडेजा को टीम से बाहर करने की जरूरत
हैडिन ने लिस्टएनआर स्पोर्ट पॉडकास्ट पर बोलते हुए भारत के हेड कोच गौतम गंभीर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन करते समय बोल्ड होने और रविंद्र जडेजा को बाहर करके कुलदीप यादव को मौका देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा की फॉर्म में गिरावट हम साफ तौर पर देख रहे हैं। वह भारतीय परिस्थितियों में प्रभावी हैं और भारत में बाएं हाथ के स्पिन को खेलने कितना कठिन है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि स्पिन के लिहाज से वह टीम में सबसे अच्छा विकल्प है।
कुलदीप हैं आक्रामक स्पिनर
हैडिन ने आगे कहा कि मैं भारतीय टीम में कुलदीप यादव को देखना चाहूंगा क्योंकि टीम में कोई ऐसा आक्रामक स्पिनर हो जो विकेट ले सके। आपके पास कुछ होल्ड-इन गेंदबाज हैं और सिराज वह भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें गेंदबाजों के चयन में थोड़ा और बोल्ड होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर भारत नितीश रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल करता है तो वे रविंद्र जडेजा को बाहर कर सकते हैं। हैडिन ने कहा कि अगर नितीश खेलते हैं तो आपको जडेजा के साथ जाने की जरूरत नहीं है और एक आक्रामक स्पिन विकल्प लाने की जरूरत है। ये एक ऐसी चीज है जिस पर भारतीय टीम को ध्यान देना होगा।
