IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार से एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है साथ ही कई तरह के कन्फ्यूजन भी हैं। अब तक साफ नहीं हो पाया है कि जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं साथ ही टीम की गेंदबाजी कैसी होगी इस पर भी सस्पेंस बना हुआ है।

नंबर 6,7,8 पर खेल सकते हैं ये तीन खिलाड़ी

दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इस पर टीम के कप्तान शुभमन गिल ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह मुश्किल है लेकिन हमने भारत के बेस्ट खिलाड़ियों को चुना है। यह असंभव काम नहीं है और टीम के अन्य गेंदबाज भी अच्छे हैं साथ ही हमारे पास अच्छा पूल है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह उपलब्ध हैं और हम सही संयोजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं जो 20 विकेट ले सकें और 20 रन बना सकें। अंतिम फैसला इस पर विकेट देखने के बाद की जाएगी।

वहीं इससे पहले भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा था कि मुझे पूरा यकीन है कि दूसरे टेस्ट मैच में दो स्पिनर खेलेंगे। वैसे कौन से स्पिनर खेलेंगे, यह हम अभी तय नहीं कर पाए हैं। तीनों (जडेजा, कुलदीप, सुंदर) अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और वाशिंगटन सुंदर भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा था कि नितीश रेड्डी दूसरा मैच खेलने के काफी करीब हैं।

इन सारी बातों के बीच टीओआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत की प्लेइंग इलेवन में नंबर 6,7 और 8 पर कौन खेलेगा इसकी जानकारी सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 पर रविंद्र जडेजा खेलेंगे जबकि नंबर 7 पर नितिश कुमार रेड्डी होंगे साथ ही नंबर 8 पर वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है।

अब अगर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाते हैं तो इस स्थिति में कुलदीप यादव का पत्ता कटने की संभावना है क्योंकि भारत 3 स्पिनर के साथ तो नहीं उतरेगा। रविंद्र जडेजा और सुंदर स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, लेकिन कुलदीप गेंदबाजी तो करते हैं पर बल्ले से वो जडेजा या सुंदर जितना योगदान शायद ही दे पाएं।