टीम इंडिया गुरुवार से इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी। इस मैच में टीम के हरफनमौला ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा वापसी करेंगे। जडेजा इंजरी की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेले थे, लेकिन रिकवर होने के बाद जडेजा कमबैक के लिए तैयार हैं। उन्होंने ना सिर्फ नेट में प्रैक्टिस की बल्कि एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस अटैंड करने भी आए।

जड्डू ने पिच को लेकर किया खुलासा

जडेजा ने इस दौरान राजकोट की पिच को लेकर कहा कि यहां स्पिनर्स को जल्दी मदद नहीं मिलेगी। पिच की दरारें खुलने में समय लगेगा इसलिए स्पिनर्स इस पिच पर ज्यादा मदद नहीं ले पाएंगे। जडेजा ने कहा, “यहां विकेट सपाट और सख्त है, लेकिन यह इस पर निर्भर करता है कि उन्होंने क्या तैयारी की है। कभी-कभी आपको तीन तीन में 37 विकेट भी गिरते देखने को मिल जाता है।”

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स ने किया 1 बदलाव, जो रूट को लेकर दिया अपडेट; ये है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

पिच का अलग-अलग रूप देखने को मिलता है- जडेजा

जडेजा ने आगे कहा कि राजकोट में पिच का अलग-अलग रूप देखने को मिलता है। कभी-कभी पिच सपाट रहती है तो कभी-कभी टर्निंग ट्रैक बन जाता है। मेरा मानना है कि पहले दिन यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन धीरे-धीरे जब पिच में दरार आना शुरू होगी तो यह स्पिनर्स को भी मदद पहुंचाएगी। राजकोट में अब तक खेले गए 2 टेस्ट में टीमों ने 3.55 की दर से स्कोर किया है। चौथी पारी में भी रन रेट 3.27 है, जिससे पता चलता है कि यहां बॉलर्स को विकेट के लिए संघर्ष करना पड़ता है।

जडेजा ने इंग्लैंड को कठिन टीम मानने से किया इनकार

रविंद्र जडेजा ने इस दौरान इंग्लैंड को सबसे मुश्किल टीमों में से एक मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं इंग्लैंड को कठिन टीमों में से एक नहीं कहूंगा, क्योंकि सभी टीमों के लिए भारत में आकर खेलना बिल्कुल आसान नहीं होता। अगर पहले टेस्ट की दूसरी पारी में हमसे कुछ गलतियां नहीं हुई होती तो हम मैच हारते नहीं और ऐसे में हमारे पासे 2-0 की बढ़त होती।