भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान हरभजन सिंह का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सीरीज के दौरान उनकी नजर अपने टेस्ट विकेट की संख्या 400 के पार पहुंचाने पर भी होगी। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 74 टेस्ट मैच में 25.53 और 2.83 के इकॉनमी से 377 विकेट लिए हैं। वह टेस्ट मैच में 27 बार 5-5 और 7 बार 10-10 विकेट भी ले चुके हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार यानी 5 फरवरी 2021 से चेन्नई में होने वाले पहले मैच से होगी। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में चौथे नंबर पर हैं। इस सूची में अनिल कुंबले (619 विकेट) पहले, कपिल देव (434 विकेट) दूसरे और हरभजन सिंह (417 विकेट) तीसरे नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय ऑफ-स्पिनर ने तीन टेस्ट मैच में 12 विकेट लिए थे।
अश्विन ने पिछले 18 महीनों में अपने रिकॉर्ड में काफी सुधार किया है और जब घरेलू मैदान पर प्रदर्शन करना हो तो फिर बात ही क्या। अश्विन ने 377 विकेटों में भारत में 254 विकेट लिए हैं। इसमें वह 21 बार 5-5 विकेट, जबकि 6 बार 10-10 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में जब अश्विन चेपक स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेंगे, तो उनकी नजर एक साथ कई उपलब्धियां अपने नाम करने पर होंगी।
इस क्रम में वह हरभजन का घरेलू मैदान पर टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हरभजन ने घरेलू मैदान पर अब तक 265 टेस्ट विकेट लिए हैं। वहीं अश्विन ने 43 टेस्ट मैच में 22.80 के औसत से 254 विकेट लिए हैं। यानी उन्हें हरभजन से आगे निकलने के लिए 12 विकेट और चाहिए। हालांकि, इस मामले में पहले नंबर पर अनिल कुंबले ही हैं। अनिल कुंबले ने अपने करियर के दौरान घरेलू मैदान पर 350 विकेट लिए थे।
इसके अलावा, अश्विन को घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए आठ विकेट और चाहिए। यदि वह टेस्ट सीरीज में 8 या उससे ज्यादा विकेट लेने में सफल रहे तो इंग्लैंड के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे। उनसे पहले यह उपलब्धि दिग्गज स्पिनर्स बीएस चंद्रशेखर, अनिल कुंबले और बिशन सिंह बेदी अपने नाम कर चुके हैं।
इंग्लैंड ने आखिरी बार 2016 में भारत में टेस्ट सीरीज खेली थी। तब अश्विन ने पांच मैचों में 28 विकेट लिए थे। इसमें 3 बार 5-5 विकेट और एक बार 10 विकेट भी शामिल थे। साल 2018 में इंग्लैंड ने अपने घर में टेस्ट सीरीज में भारत को 4-1 से हराकर पटौदी ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस सीरीज में भी अश्विन ने चार टेस्ट मैच में 11 विकेट लिए थे।