भारत ने राजकोट में इंग्लैंड को हराकर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। अगला टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के जेएसीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा। इससे पहले खबर है कि अपनी गेंदबाजी से इंग्लैंड की कमर तोड़कर रख देने वाले भारत के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट से ब्रेक मिलने वाला है। वह रांची में नहीं खेलेंगे। वह धर्मशाला में पांचवां टेस्ट खेलेंगे या नहीं यह चौथे टेस्ट के परिणाम पर निर्भर करेगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम मंगलवार, 20 फरवरी को राजकोट से उड़ान भरेगी और बुमराह के टीम के साथ सफर करने की संभावना नहीं है। वह संभवतः सोमवार को ही राजकोट से चार घंटे की ड्राइव से अहमदाबाद पहुंचेंगे। किसी अन्य खिलाड़ी के अगले टेस्ट छोड़ने की कोई सूचना नहीं है।
जसप्रीत बुमराह को क्यों दिया जा रहा आराम
जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला भारतीय टीम के वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा है। सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (13.64 पर 17 विकेट) बुमराह ने अब तक तीन मैचों में 80.5 ओवर फेंके हैं। विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज को भी इसी तरह आराम दिया गया था। टीम मैनेजमेंट बुमराह के रिप्लेसमेंट मांगेगा या नहीं, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। मुकेश कुमार को तीसरे टेस्ट से बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था। वह रांची में टीम से जुड़ेंगे।
क्या केएल राहुल की होगी वापसी?
भारतीय टीम ने अनुभवहीन बैटिंग यूनिट के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया है। पहली पारी में रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने शतक जड़ा था। दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा। शुभमन गिल ने 91 रन की पारी खेली। डेब्यूटेंट सरफराज खान ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा। केवल रजत पाटीदार नहीं चले। उनका पत्ता प्लेइंग 11 से कट सकता है। अगर केएल रहुल चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट हुए तो वह रजत की जगह वापसी करेंगे।