भारतीय टीम रांची पहुंची तो इंग्लैंड को परेशान करने वाला एक जाना-पहचाना चेहरा गायब था। मेजबान टीम चौथे टेस्ट में स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के बिना मैदान में उतरेगी। चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत ब्रेक दिया है। द इंडियन एक्सप्रेस ने पहले ही बुमराह को ब्रेक देने को लेकर जानकारी दे दी थी। रोहित शर्मा के डिप्टी के अनुपस्थिति से भारतीय थिंक-टैंक प्लेइंग 11 को लेकर असमंजस में है। पिछली चयन समिति की बैठक के दौरान चयनकर्ताओं ने टीम प्रबंधन को भविष्य को ध्यान में रखते हुए बुमराह को आराम देने की जरूरत के बारे में जानकारी दी थी।
जानकारी के अनुसार जसप्रीत बुमराह सभी पांच टेस्ट खेलने का इच्छुक थे, लेकिन आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं ने उन्हें रांची टेस्ट से बाहर बैठने की सलाह दी है। धर्मशाला में अंतिम मैच में उनकी जरूरत पड़ सकती है। अब तक के तीन टेस्ट मैचों में स्पिनर्स से ज्यादा बुमराह ने अपनी घातक रिवर्स स्विंग से इंग्लैंड को परेशान किया है। हालांकि, वर्कलोड मैनेजमेंट किसी दिक्कत की वजह से नहीं हो रहा, लेकिन पीछे उनकी पीठ की समस्याओं को देखते हुए उन्हें आराम देना जरूरी था। अब जब उन्हें आराम दे दिया गया है तो दो बड़े सवाल हैं। प्लेइंग 11 में उनकी जगह कौन लेगा? कैसी पिच होगी?
रांची में इंग्लैंड का असली टेस्ट
इंग्लैंड की टीम भले ही 2 टेस्ट हारी हो, लेकिन उसने हथियार नहीं डाले हैं। राजकोट में उसका प्रदर्शन खराब रहा। रांची में उनका असली टेस्ट हो सकता है। भारतीय टीम टर्नर देकर इंग्लैंड को चौंका सकती है। प्लेइंगा 11 में बुमराह की जगह कौन लेगा यह भी पिच पर निर्भर करेगा। भारतीय टीम ने इस सीरीज में अभी तक पारंपरिक धीमी पिचों का चयन किया है। जो टेस्ट शुरू होने पर सपाट रहती हैं और धीरे-धीरे खराब होती जाती हैं।
टर्नर पर विचार
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पहली बार भारत इस बात पर विचार कर रहा है कि टर्नर के लिए जाना चाहिए या नहीं। अगर ऐसा हुआ तो भारत बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए बुमराह की जगह वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल को मौका दे सकता है। हैदराबाद,विशाखापत्तनम और राजकोट की तरह रांची में भी काली मिट्टी की पिचें हैं।
मुकेश ने इंग्लैंड को नहीं किया परेशान
जानकारी के अनुसार अब तक पिच उसी तरह से तैयार की गई है जैसे हैदराबाद, विजाग और राजकोट में हुई थी। अगर टर्नर की मांग होती है तो ग्राउंडस्टाफ को थोड़ा बहुता पानी देना होगा या इसे पूरी तरह से रोकना होगा। रांची में भारत के पास मोहम्मद सिराज के जोड़ीदार के रूप में चुनने के लिए मुकेश कुमार और अनकैप्ड आकाश दीप हैं। विजाग में फ्लैट पिच पर खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में मुकेश ने इंग्लैंड को परेशान नहीं किया था।
धर्मशाला में इंग्लैंड के मुफीद होंगी परिस्थितियां
2-1 की बढ़त लेने के बाद भारत इस बात से सावधान है कि कहीं वह अपनी लय न खो दे खासकर इसलिए क्योंकि धर्मशाला में पांचवें टेस्ट में कंडीशन इंग्लैंड के मुफीद होगा। आकाश दीप ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें शायद ही मौका मिले। एक अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने पर एका विकल्प के रूप में विचार किया जा रहा है।
वॉशिंगटन और अक्षर को खिलाने पर विचार
विजाग में सिराज को आराम दिया गया था तो भारत ने शुरू में वॉशिंगटन को खिलाने की योजना बनाई थी, लेकिन अंत में मुकेश को मौका दिया या, जिन्होंने मैच में केवल 12 ओवर फेंके। टर्निंग पिच न भी होने पर भारत का मानना है कि एक और स्पिनर खेलने से टीम मजबूत होगी क्योंकि वॉशिंगटन और अक्षर दोनों बल्ले से भरोसेमंद विकल्प हैं। भारत के रैंक टर्नर पर खेलने को लेकर संशय का कारण उनकी अनुभवहीन बल्लेबाजी इकाई है। बुधवार दोपहर जब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ पहली बार मैदान पर उतरेंगे तो स्पष्ट तस्वीर की उम्मीद है।