IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच 5 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया की नजर अब दूसरे मैच में किसी भी तरह से वापसी पर है। 2 जुलाई से एजबेस्टन में होने वाला ये मैच भारत को लिए करो या मरो का मुकाबला होगा क्योंकि इस मैच का नतीजा पूरी तरह से इस सीरीज को डिसाइड करने वाला फैक्टर होगा। दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया जोरदार तैयारी कर रही है और अपनी हर उस कमी को पूरा करना चाह रही है जो पहले मैच के दौरान सामने आए थे।
दूसरे मैच के लिए भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव को लेकर कोच गौतम गंभीर अपने हर विकल्प को परखेगें जबकि जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता टीम के लिए मायने रखेगी। दूसरे टेस्ट मैच से पहले बर्मिंघम में शनिवार को भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक जाना-पहचाना चेहरा देखा गया और अब इस बात पर चर्चा हो रही है कि क्या टीम प्रबंधन अंतिम समय में एक और खिलाड़ी को शामिल करना चाहता है। इससे पहले लीड्स टेस्ट के बाद भारतीय टीम में 19वें खिलाड़ी के रूप में हर्षित राणा को टीम में शामिल किया था, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया था।
हरप्रीत बरार को प्रैक्टिस के लिए बुलाया गया
दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले पंजाब किंग्स के गेंदबाज हरप्रीत बरार को शनिवार को वाशिंगटन सुंदर के साथ नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया। बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय बल्लेबाजों को जमकर अभ्यास करवाया। हालांकि इस दौरान उन्होंने भारतीय किट नहीं पहनी थी, जिससे साफ तौर पर लग रहा था कि उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय बल्लेबाजों की मदद करने के लिए प्रैक्टिस के लिए बुलाया गया था। हरप्रीत बरार ने अब तक अपना इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में मैदान पर मौजूद थे।
बरार ने बेशक भारतीय बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करवाई, लेकिन उनका टीम में शामिल किया जाना मुश्किल है क्योंकि टीम इंडिया में पहले से ही स्पिनर के रूप में रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव मौजूद हैं। बरार को इस वजह से प्रैक्टिस के लिए बुलाया गया है कि बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजी की प्रैक्टिस ज्यादा से ज्यादा मिल सके। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच में बर्मिंघम में तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की ज्यादा संभावना है, लेकिन यहां मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिनर को मदद मिलने की भी संभावना जताई जा रही है।