IND vs ENG Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुभमन गिल की कप्तानी में एजबेस्टन, बर्मिंघम में इतिहास रचते हुए पहली बार इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। 1967 ने यहां भारत ने पहला मैच खेला था और अब यानी साल 2025 में टीम इंडिया ने यहां पर पहली जीत 58 साल के बाद दर्ज की और इंग्लिश टीम को 336 रन से हरा दिया।
भारत को अब 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेलना है और ये मैच 10 जुलाई से खेला जाएगा। इस मैच में भी भारत की कोशिश होगी कि वो जीत दर्ज करे और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ले। दूसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में पूरा जोर लगाएगी और यहां जीतने के लिए भारत को मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा।
भारतीय प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की संभावना
लॉर्ड्स टेस्ट मैच की बात करें तो इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की संभावना है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन से प्रसिद्ध कृष्णा की छुट्टी हो सकती है जिन्होंने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ ज्यादा प्रभावी प्रदर्शन नहीं किया। प्रसिद्ध के बाहर होने के बाद टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी होगी जिन्हें दूसरे टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था। गिल ने दूसरे टेस्ट के बाद साफ कर दिया कि बुमराह तीसरे टेस्ट में खेलेंगे।
टीम में बने रहेंगे आकाशदीप
दूसरे टेस्ट मैच में आकाशदीप को मौका दिया गया था और उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद उन्हें अगले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाए इसकी संभावना कम है। वहीं तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में बुमराह, आकाशदीप के साथ मोहम्मद सिराज होंगे। स्पिन डिपार्टमेंट की बात की जाए तो लॉर्ड्स टेस्ट के लिए रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर टीम में बने रहेंगे। वहीं दूसरे टेस्ट में टीम में शामिल किए गए नितीश रेड्डी को एक मौका और दिया जा सकता है जो टीम को चौथा तेज गेंदबाजी विकल्प देते हैं।
करुण नायर को मिल सकता है एक और मौका
भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल टीम के लिए ओपन करेंगे तो वहीं करुण नायर को एक और मौका मिल सकता है जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में 31 और 26 रन की पारी खेली थी। करुण लय में तो दिख रहे थे, लेकिन वो बड़ा स्कोर नहीं कर पाए थे। वहीं गिल चौथे नंबर पर होंगे जबकि पंत बल्लेबाजी क्रम में 5वें स्थान पर होंगे।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान व विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।
