जीत के रथ पर भारतीय टीम को अपने अगले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड का सामना करना है। एक ओर भारतीय टीम है जिसने अब तक अपने पांचों मैच जीते हैं। वहीं इंग्लैंड को चार में से केवल एक ही मुकाबले में जीत मिली है। भारत को भले ही जीत का दावेदार माना जा रहा हो लेकिन पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने रोहित शर्मा को चेताया है। अकरम का कहना है कि इंग्लैंड कभी भी पलटवार कर सकता है।

वसीम अकरम ने भारत को चेताया

पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, ‘भारत इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जीत का दावेदार है। हालांकि इंग्लैंड भी घायल शेर है जो ज्यादा खतरनाक होते हैं। वह वापसी करना जानते हैं। अब जब उन्हें पता है कि जीत उनके लिए कितनी जरूरी है तो हर मैच को अलग तरह से देखेंगे। भारत ने अब तक आक्रामकता पर कंट्रोल रखा है।

शमी को ड्रॉप न करने की दी सलाह

वसीम ने मोहम्मद शमी को लेकर भी टीम इंडिया का सलाह दी। अकरम के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में शमी को ड्रॉप नहीं किया जाना चाहिए। शमी ने पिछले मुकाबले में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने कहा, ‘अब शमी को ड्रॉप करना मुश्किल होगा। भारत को हार्दिक पंड्या के साथ जोखिम नहीं लेना चाहिए। अगर कोई इंजरी या हैमस्ट्रिंग होती है तो आपको ठीक लगेगा लेकिन मैच में मुश्किल हो सकती है। पंड्या को 100 प्रतिशत फिट होने का मौका देना चाहिए।’

वसीम अकरम ने की शमी की तारीफ

उन्होंने शमी की तारीफ करते हुए आगे कहा, ‘वर्ल्ड कप में आते ही ऐसा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता। वह नई गेंद से गेंदबाजी करता है लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो गेंदबाज खुद पर शक करता है लेकिन वह अनुभवी है। वह हर मौके का फायदा उठाना और देश को जिताना जानता है।’