इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की बात होती है तो टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का जिक्र जरूर होता है। कारण है साउथ अफ्रीका में 2007 में खेला गया टी20 वर्ल्ड कप। इंग्लैंड के गेंदबाज को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लगातार छह छक्के जड़ दिए थे। पिछले साल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने युवराज की याद दिला दी थी। बुमराह ने टेस्ट इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था और गेंदबाजी ब्रॉड ही कर रहे थे।
इस घटना को एक साल हो गए हैं। आज ही के दिन यानी 2 जुलाई 2022 को जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर कुटाई की थी। उनके एक ओवर में 35 रन बने थे। बुमराह इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया की कप्तानी भी कर रहे थे। उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के की मदद से सिर्फ 16 गेंद पर 31 रन ठोक दिए। यह टेस्ट मैच 2021 में ही खेला जाना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। टीम इंडिया यह टेस्ट मैच हार गई थी और सीरीज 2-2 से बराबर हो गई थी।
बुमराह ने 29 रन ठोके थे
ब्रॉड ने बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के दौरान यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दूसरे दिन, पारी के 84वें ओवर के दौरान ब्रॉड ने पहली गेंद पर चौका दिया। अगली गेंद पर वाइड और चौके साथ 5 रन मिले। अगली गेंद पर छक्का लगा और नोबॉल के कराण 7 रन मिले। इसके बाद लगातार 3 चौके लगे। फिर छक्का लगा और आखिरी गेंद पर सिंगल आया। इस तरह ब्रॉड के ओवर में कुल 35 रन बने, जिसमें से बुमराह ने 29 रन बनाए।
ब्रॉड से पहले कौन था टेस्ट मैच के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने वाला गेंदबाज
स्टुअर्ट ब्रॉड से पहले टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से साउथ अफ्रीका के रॉबिन पीटरसन, केशव महाराज और इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम था। साल 2003 में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने रॉबिन पीटरसन के ओवर में 28 रन ठोके थे। साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के लिए पूर्व बल्लेबाज जॉर्ज बेली ने जेम्स एंडरसन के ओवर में 28 रन ठोके थे। वहीं साल 2020 में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने केशव महाराज के ओवर में 28 रन ठोके थे।