भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्म किया और टीम इंडिया की इस उपलब्धि में टीम के कई खिलाड़ियों के स्टार परफॉर्मेंस की बड़ी भूमिका रही। शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को प्रदर्शन यादगार रहा तो वहीं कुछ खिलाड़ियों ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया।
सुंदर को दिया गया इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल
इंग्लैंड के खिलाफ बेशक इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन जबरा रहा, लेकिन इस टेस्ट सीरीज के लिए इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब वाशिंगटन सुंदर ने जीता। वाशिंगटन सुंदर को भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम में इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया। बीसीसीआई टीवी की तरफ से जारी एक वीडियो में सुंदर को 5वें टेस्ट मैच के बाद कुलदीप यादव ने ये मेडल दिया।
इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज का टाइटल जीतने के बाद सुंदर ने साथी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि इंग्लैंड जैसी जगह पर लगातार चार मैच खेलना एक शानदार एहसास है। मैं हमेशा यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था और एक टीम के रूप में जिस तरह से हमने हर दिन खेला वह कमाल का था। फील्डिंग के नजरिए से हमने जो एनर्जी दिखाई और जिस तरह से हम एक-दूसरे के लिए मौजूद थे और अलग अहसास था।
आपको बता दें कि सुंदर हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे, लेकिन बाकी चारों मैच में वो खेले। इस ऑलराउंडर ने बल्ले और गेंद दोनों से भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 4 मैचों की 8 पारियों में 47.33 की औसत से 284 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज में 7 विकेट भी लिए, जिसमें लॉर्ड्स में लिया गया एक चार विकेट हॉल भी शामिल था।