Ind vs Eng: भारत को इंग्लैंड के हाथों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ही 5 विकेट से हार मिली। भारत को अब दूसरा टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेलना है। इस मैच से पहले पूर्व इंग्लिश स्पिनर मोंटी पनेसर ने टीम इंडिया से आग्रह किया है कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए शार्दुल ठाकुर को भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करें।

स्पिनर की भूमिका होगी अहम

पनेसर का मानना है कि भारत को शार्दुल ठाकुर की जगह दूसरे टेस्ट मैच की अंतिम ग्यारह में कुलदीप यादव को शामिल करना चाहिए क्योंकि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्पिनर की भूमिका टीम के लिए अहम होगी। उन्होने पीटीआई की वीडियो में कहा कि एजबेस्टन में भारत शायद रविंद्र जडेजा को खिला सकता है और कुलदीप यादव के रूप में एक्स-फैक्टर स्पिनर को चुन सकता है क्योंकि हम जानते हैं कि एजबेस्टन का विकेट थोड़ा टर्न करता है। इसलिए आपके पास वह एक्स-फैक्टर है, जो मुझे लगता है कि बेहतर विकल्प होगा साथ ही उसमें कुछ खास बात है।

पनेसर का मानना है कि कुलदीप यादव का टेस्ट करियर अब तक शानदार रहा है जिन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 22.16 की औसत के साथ 56 विकेट लिए हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर ने 12 टेस्ट मैचों में 29.36 की औसत और 46.8 की स्ट्राइक रेट से 33 विकेट लिए हैं। पनेसर ने कहा कि कुलदीप को टर्निंग ट्रैक की जरूरत नहीं है। इस आईपीएल में उन्होंने दिखाया कि बिना ज्यादा टर्न के भी वो मुश्किल लाइन पर गेंदबाजी कर सकते हैं जिससे की बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाती है। शार्दुल ने पहले टेस्ट मैच में 16 ओवर में 89 रन देकर 2 विकेट लिए और बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए।

शार्दुल को खिलाने का कोई फायदा नहीं

पनेसर ने कहा कि अगर शार्दुल ठाकुर सिर्फ 6-8 ओवर ही गेंदबाजी करेंगे और आपको दिन में 15 ओवर नहीं देंगे तो उन्हें खिलाने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि कुलदीप को खिलाना चाहिए क्योंकि उनमें एक्स फैक्टर ज्यादा है और उनमें कुछ खास बात है। रविंद्र जडेजा बहुत तेजी से गेंदबाजी करते हैं और मुझे लगता है कि उन्हें जडेजा की जगह कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए और वो टीम के लिए मुख्य अटैकिंग ऑप्शन बन सकते हैं, लेकिन भारत ऐसा नहीं करेगा। टीम इंडिया को रक्षात्मक स्पिनर पसंद है और फिर वो कुलदीप का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि कुलदीप बचाव नही करते बल्कि सिर्फ अटैक करते हैं। मुझे लगता है कि भारत दो स्पिनर के साथ जाएगा जिसमें कुलदीप अटैकिंग स्पिनर होंगे जबकि जडेजा डिफेंसिव होंगे।