India vs England test series: टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने ज्यादा वर्कलोड की वजह से बीसीसीआई से ब्रेक की मांग की थी और इसे मान लिया गया था। ब्रेक की वजह से इशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है।

अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को अपनी धरती पर इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का हिस्सा है। इस टीम के खिलाफ भारत अपने टेस्ट मैच हैदराबाद, विखाशापत्तनम, राजकोट, रांची और धर्मशाला में खेलेगा।

केएल राहुल नहीं इशान किशन कर सकते हैं विकेटकीपिंग

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती है कि केएल राहुल को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अतिरिक्त जिम्मेदारी यानी विकेटकीपिंग से मुक्त कर दिया जाए और उनकी जगह इशान किशन यह जिम्मेदारी निभाएं। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि भारत की घूमती पिच पर इशान यह जिम्मेदारी निभाएं और केएल राहुल टीम में विशुद्ध बल्लेबाज के तौर पर शामिल किए जाएं। रिपोर्ट के मुताबिक केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग करेंगे या नहीं यह निश्चित नहीं है और इसकी वजह से इस टेस्ट सीरीज के जरिए इशान किशन की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले इशान किशन रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं और वह 19 जनवरी के दिल्ली में होने वाले मुकाबले में अपनी टीम झारखंड के लिए सर्विसेज के खिलाफ खेल सकते हैं। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के ड्रॉप किए गए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम मुंबई के लिए आंध्र प्रदेश के खिलाफ खेल सकते हैं जबकि केएल राहुल इस वक्त आराम करेंगे और वह इस रणजी सीजन में नहीं खेलेंगे।