IND vs ENG: इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच की पहली पारी के तीसरे दिन मुकेश कुमार ने अच्छी गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके तो वहीं नितीश कुमार रेड्डी विकेट के लिए तरस गए। मुकेश के अलावा तीसरे दिन करुण नायर, शार्दुल ठाकुर एके-47 यानी अंशुल कंबोज और हर्ष दुबे को एक-एक सफलता की।
557 के जबाव में इंग्लैंड ने बनाए 527 रन
इस मैच में तीसरे दिन भारत के 557 रन के जबाव में इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 527 रन बनाए और अब भी 30 रन पीछे है। तीसरे दिन इंग्लैंड की टीम इंडिया पर हावी दिखी और इस टीम के एक-दो नहीं बल्कि तीन बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली। इन खिलाड़ियों की शतकीय पारी की मदद से इंग्लैंड ने इंडिया के खिलाफ शानदार स्कोर खड़ा किया।
तीन बल्लेबाजों ने लगाए शतक
इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज टॉम हेन्स ने इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 279 गेंदों पर 171 रन की पारी खेली जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज मैक्स होल्डन ने 101 गेंदों पर एक छक्के और 12 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली। इस टीम के लिए तीसरा शतक डैन मूसली ने लगाया और भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से बेअसर साबित कर दिया। मूसली ने इस मैच में 113 रन की पारी खेली।
नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को नहीं मिली सफलता
भारत की तरफ से नितीश रेड्डी और हर्षित राणा को कोई विकेट नहीं मिल पाया और तीसरे दिन ये दोनों विकेट के लिए तरसते नजर आए। कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने अपने मुख्य गेंदबाजों को सफल होता नहीं देख सरफराज खान और करुण नायर से भी गेंदबाजी करवाई। सरफराज को एक ओवर में कोई विकेट नहीं मिला जबकि करुण नायर ने एक ही ओवर में एक सफलता हासिल कर ली। नितीश रेड्डी ने 11 ओवर में 57 रन लुटाए, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।